देश

देश (9274)

 

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्य इस समय भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं। इस बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में ‘जल प्रलय’ जैसे हालात बन गए हैं। मयूर विहार, अक्षरधाम और यहां तक कि सचिवालय जैसे इलाकों में पानी घुस गया है. दूसरी ओर, पंजाब में सदी की सबसे भयावह बाढ़ ने 2000 से अधिक गांवों को जलमग्न कर दिया है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अब बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।

पीएम मोदी का दौरा

 

मुंबई। TV के फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में एक बार फिर इंदौर के पोहे की धूम देखने को मिली. शो की हॉट सीट पर इंदौर के रहने वाले आसिफ बैठे हुए थे। इस दौरान एक सवाल पर जब पोहे का जिक्र छिड़ा तो सिर्फ आसिफ और उनकी दोनों बच्चियां ही नहीं बल्कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाए। तुरंत उन्होंने स्टेज से ही पोहे की डिमांड कर दी, इतना ही नहीं उसमें स्पेशली आलू और नींबू की एडवाइस भी दी।

जब KBC पर छिड़ा इंदौरी पोहे का जिक्र…

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो के होस्ट अमिताभ बच्चन सामने हॉट सीट पर बैठे इंदौर के आसिफ से एक सवाल पूछ रहे थे। इस सवाल में डोसा, जलेबी और जैसे ही पोहे का जिक्र आया तो आसिफ


मणिपुर दौरे की तैयारी: इंफाल में पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण और सौंदर्यीकरण जारी

इंफाल/चुराचंदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे की संभावना के मद्देनज़र इंफाल और चुराचंदपुर में तैयारी जोरों पर है। कंगला किले में भव्य मंच बनाया जा रहा है, और आसपास क्षेत्र में सफाई, रंगाई-पुताई तथा सौंदर्यीकरण का काम जारी है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मंच के सामने 15,000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। निर्माण कार्य में 100 से अधिक मजदूर लगे हुए हैं, और सामग्री राज्य के बाहर से मंगाई जा रही है। सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है, और किले में प्रवेश करने वाले आगंतुकों की पहचान दर्ज की जा रही है।

इंफाल हवाई अड्डे और कंगला किले के बीच सड़क के मध्य भाग को भी पुनः रंगा जा रहा है और पेड़ों की छंटाई की जा रही है। चुराचंदपुर के पीस ग्राउंड में भी इसी तरह की तैयारियां चल रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा 13 सितंबर को हो सकता है और यह राज्य में मेइती और कुकी के बीच जातीय हिंसा के बाद उनका पहला दौरा होगा। मई 2023 से जारी इस संघर्ष में 260 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हुए। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद केंद्र ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया और राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया।

भाजपा के नेताओं का कहना है कि यदि पीएम मोदी का दौरा तय होता है तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं, विपक्षी दल इस दौरे को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने स्टेट सिचुएशन रूम से ली वर्षा और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की जानकारी

पंचमहल (गुजरात): शनिवार (6 सितंबर) दोपहर करीब 3:30 बजे पंचमहल जिले के पावागढ़ में बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाला मालवाहक रोपवे अचानक गिर गया, जिससे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह रोपवे मांची से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री ले जाने के लिए उपयोग किया जाता था। हादसे में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 कर्मचारी और 2 अन्य लोगों की मौत हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे की असली वजह का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटना रोकी जा सके।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया है कि भारत किसी भी कीमत पर एक बिंदु भी पीछे हटने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंधु जल समझौता ‘अन्यायपूर्ण और एकतरफा’ है जो भारत को मंजूर नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को अन्यायपूर्ण और एकतरफा’ करार देते हुए कहा कि सिंधु नदी के जल पर भारत और उसके किसानों का एकमात्र अधिकार है। मोदी ने कहा कि इस संधि ने भारत में कृषि को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इस समझौते को जारी रखने की निरर्थकता को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि इस संधि की वजह से सिंधु के जल से ‘हमारे दुश्मनों के खेतों की सिंचाई होती है, जबकि मेरे देश की धरती और मेरे देश के किसान प्यासे रहते हैं।

 


नई दिल्ली । दिल्ली की तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है। 12 अगस्त को हुई इस कार्रवाई में तीन जेल सुपरिटेंडेंट सहित 18 अफसर-कर्मचारियों को बदला गया है। इनमें जेल नंबर-8 में तैनात छह अधिकारी भी शामिल हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है। 12 अगस्त को हुई इस कार्रवाई में तीन जेल सुपरिटेंडेंट सहित 18 अफसर-कर्मचारियों को बदला गया है। इनमें जेल नंबर-8 में तैनात छह अधिकारी भी शामिल हैं, जहां हाल ही में कैदियों से मिलीभगत के आरोप में 9 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। सभी को अलग-अलग जेलों और केंद्रों में भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, सुपरिटेंडेंट ओम प्रकाश निमोरिया को जेल नंबर-2 से मुख्यालय भेजा गया है, जबकि मुख्यालय में तैनात प्रमोद कुमार गुप्ता को जेल नंबर-3 की कमान सौंपी गई है। पवन कुमार, जो जेल नंबर-3 में थे, अब जेल नंबर-2 का कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा तीन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और तीन वार्डन का भी ट्रांसफर किया गया है। जेल नंबर-5 के वार्डन को लामपुर डिटेंशन सेंटर भेजा गया, जबकि मुख्यालय के सात कर्मचारियों में से पांच को जेल नंबर-8 और दो को जेल नंबर-5 में तैनात किया गया है। जेल सूत्र बताते हैं कि पिछले तीन महीनों में तिहाड़ में सौ से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर हो चुका है। आधिकारिक तौर पर इसे रुटीन प्रक्रिया बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे कैदियों से अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका प्रमुख कारण मानी जा रही है। तिहाड़ में लगातार मोबाइल फोन, नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामान कैदियों के पास मिलने के साथ ही जेल के अंदर से गैंगस्टरों द्वारा हत्या और रंगदारी जैसे अपराधों का संचालन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जांच में कई बार जेलकर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है। हालांकि बार-बार के ट्रांसफर और निलंबन के बावजूद इस मिलीभगत पर रोक लगना मुश्किल साबित हो रहा है।


Delhi Humayun Tomb Accident: दोपहर के समय, निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह पर हमेशा की तरह नमाजियों और दुआ के तलबगारों का जमावड़ा लगा था, कुछ दुआएं मांग रहे थे तो कुछ लोग शांति की कामना कर रहे थे। उनमें एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षिका भी थीं जो अपने घायल बेटे के लिए दुआ मांगने आई थीं। एक युवा दर्जी अपने दोस्त के साथ शाम बिताने से पहले इमाम से मिलने की उम्मीद में आया था।

 

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने वाले सेना के जांबाज जवानों और पाकिस्तान को पस्त करने वाले रणबांकुरों को उनकी बहादुरी का इनाम दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आम्र्ड फोर्स के 86 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड देने का ऐलान हुआ है। आर्मी, एयरफोर्स और बीएसएफ के जवानों को गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा जाएगा। वायुसेना के 52 जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एयरफोर्स के नौ ऑफिसर को वीर चक्र दिया गया है। इनमें ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले फाइटर पायलट भी शामिल हैं। परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है। सरकार ने आम्र्ड फोर्स के सात ऑफिसर को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक दिया है। इनमें एयरफोर्स के तीन, आर्मी के दो और नेवी के एक ऑफिसर हैं। इससे पहले ये पदक कारगिल युद्ध के समय दिए गए थे।

इंडियन आर्मी के 18 जवानों को वीरता मेडल से सम्मानित किया गया है। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि दो सीनियर इंडियन आर्मी ऑफिसर को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वहीं चार कीर्ति चक्र, चार वीर चक्र और आठ शौर्य चक्र दिए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 16 जवानों को गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मेडल से सम्मानित किया है। इनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के 128, सीआरपीएफ के 20 और छत्तीसगढ़ पुलिस के 14 पदक शामिल हैं। सेंट्रल-स्टेट फोर्स के 1090 पुलिसकर्मियों को सेवा पदक केंद्र सरकार ने सेंट्रल और स्टेट फोर्स के 1090 पुलिसकर्मियों को सेवा पदक देने की घोषणा की है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, 233 पुलिसकर्मियों को वीरता मेडल, 99 को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक और 758 को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें फायर सर्विस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस और करेक्शनल सर्विस पर्सनल भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के सबसे ज्यादा 152 पुलिसकर्मियों को वीरता मेडल मिले हैं।

डीजी ऑपरेशन राजीव घई को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

एक डॉक्टर जो 7 साल तक लाश के साथ सोता रहा। वहीं, एक कपल ने अपनी शादी में एंट्री टिकट लगा दिया।

हिमाचल की राजधानी शिमला के मशहूर बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों बच्चों को गाड़ी में लिफ्ट देने का झांसा देकर किडनैप किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किडनैपर की गाड़ी में लोडेड गन और चाकू था, जिससे उसने बच्चों को डराया भी था।

आरोपी सुमित सूद ने शेयर मार्केट में लाखों रुपए डूबने के बाद कर्ज चुकाने के लिए फिरौती की योजना बनाई थी। पुलिस ने CCTV, फोन रिकॉर्ड और वर्चुअल नंबर की मदद से आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर तीनों बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया।

तीनों बच्चे छठी क्लास के स्टूडेंट हैं। इनमें अंगद हरियाणा के करनाल, हितेंद्र पंजाब के मोहाली और विदांश हिमाचल के कुल्लू का रहने वाला है। अंगद के चाचा हरियाणा कांग्रेस के नेता हैं। वह अभी पार्षद भी हैं।

Page 1 of 663

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक