मनोरंजन

मनोरंजन (5203)

 

मुंबई: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की फिल्म 'थामा' सिनेमाघरों में आज 21 अक्तूबर को रिलीज हो गई है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था। फिल्म को देखने के बाद यूजर्स एक्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे है। चलिए जानते हैं कि नेटिजंस को कैसी लगी फिल्म।

 

मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु लाखों दिलों पर राज करती आ रही हैं। हाल ही में दिवाली के अवसर पर सामांथा ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए। सामांथा की इस पोस्ट ने इंटरनेट पर धूम मचा दी। अभिनेत्री ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन सबका ध्यान खींचा उनके कथित प्रेमी राज निदिमोरु के साथ उनकी तस्वीर ने।

सामंथा रुथ प्रभु का पोस्ट
सामंथा रुथ प्रभु ने इस दिवाली पर इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं। लेकिन उनमें से एक तस्वीर अपने कथित प्रेमी राज निदिमोरु के साथ शेयर की है। जिससे यह साफ हो जाता है कि सामंथा ने दिवाली राज के साथ भी मनाई। सामंथा ने पोस्ट में लिखा, 'कृतज्ञता से भरी हुई।'

फैंस के कमेंट्स

 

मुंबई: असरानी बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी कलाकार थे, जिन्होंने 50 साल से ज्यादा समय तक दर्शकों को हंसाया। 1 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्मे असरानी ने करीब 350 फिल्मों में काम किया। उनकी मौत 20 अक्तूबर 2025 को हो गई, लेकिन उनके सेट पर हुए किस्से हमेशा याद किए जाएंगे।

हिटलर से मिली प्रेरणा
फिल्म 'शोले' (1975) के सेट पर असरानी को जेलर का छोटा सा रोल मिला। डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कहा कि ये रोल अंग्रेजों के जमाने का होना चाहिए। असरानी ने खुद हिटलर के पुराने वीडियो देखे और उनका अंदाज कॉपी किया। चलने का तरीका, हाथ हिलाना और डायलॉग बोलना सब हिटलर जैसा। सेट पर सब हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। उनका डायलॉग 'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं' आज भी मशहूर है। असरानी ने कहा था कि ये रोल इतना छोटा था, लेकिन बॉडी लैंग्वेज ने इसे अमर बना दिया।

 

मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 19 अक्तूबर को अपने बेटे का स्वागत किया। इस खुशी के मौके पर उन्हें प्रशंसकों, दोस्तों और शुभचिंतकों से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला। परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा कर सभी का धन्यवाद किया।

परिणीति चोपड़ा का पोस्ट
परिणीति चोपड़ा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की, जिसके ऊपर लिखा, 'आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! हम हर संदेश को पढ़कर बहुत खुश हैं। आप सबको प्यार, परी और राघव।'

परिणीति ने दिया बेटे को जन्म

 

मुंबई । छोटे परदे का लोकप्रिय शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपने कथानक और परिवारिक जज़्बातों के कारण दर्शकों का दिल जीत रहा है। अब शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है, क्योंकि शो में पूर्व ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री नेहा एसके मेहता की एंट्री हो रही है। नेहा एसके मेहता शो में अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की नाटकीय माँ हेतल का किरदार निभाएँगी। हेतल का व्यक्तित्व रंगीन, बेबाक और बातूनी है, जो हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करती है। उसका ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज़ उसे अलग बनाता है, लेकिन इसके पीछे उसकी असुरक्षाएँ और इच्छाएँ भी छुपी हैं।
हेतल पारंपरिक स्नेहमयी माँ नहीं है वह अपने बच्चों और परिवार से ज़्यादा खुद को प्राथमिकता देती है। अपनी कमजोरियों को वह चटपटे अंदाज़ और बड़े हावभाव से छुपाती है, जो उसे अप्रत्याशित और प्यारा दोनों बनाता है। नेहा एसके मेहता ने अपने किरदार के बारे में कहा, “इस शो का हिस्सा बनना बेहद रोमांचक है। इसमें दिल को छू लेने वाले जज़्बात और हल्के-फुल्के पारिवारिक पल का शानदार मेल है। हेतल का किरदार निभाना बहुत मज़ेदार होगा। वह चंचल, नाटकीय और ज़िंदादिल है, लेकिन अपनी कमियों के साथ।
मुझे यह बेहद पसंद है कि कैसे वह अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस का जलवा दिखाती है, अपनी कमजोरियों को छिपाती है और घर में हंगामा और अविस्मरणीय लम्हें दोनों एक साथ लाती है।” इस नए ट्विस्ट के साथ, ‘इत्ती सी खुशी’ में ड्रामा और मनोरंजन की नई लहर आने वाली है। नेहा एसके मेहता का यह किरदार शो में हल्के-फुल्के हास्य के साथ परिवारिक जज़्बातों को और रोचक बनाएगा। शो में दिवेकर परिवार की खुशियाँ, संघर्ष और आपसी रिश्तों का खूबसूरत चित्रण दिखाया जाता है, जो दर्शकों को हर एपिसोड से जोड़ता है।

 

मुंबई: इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही फल्मों 'कांतारा चैप्टर 1', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जॉली एलएलबी 3' का कलेक्शन घट गया था, लेकिन वीकएंड पर इन फिल्मों की कमाई में तेजी देखी गई है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड समेत साउथ की फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?

कांतारा चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की अदाकारी वाली फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये से खाता खोला था। वीकएंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह से इस फिल्म ने अब तक कुल 437.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जल्द ही यह फिल्म 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

 

मुंबई: साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड सिनेमाई दुनिया में काफी नाम कमाया है। एक्ट्रेस अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं। अभिनेत्री ने ऋतिक रोशन से लेकर अक्षय कुमार तक, जैसे सितारों के साथ काम किया है। आज 13 अक्तूबर के दिन पूजा हेगड़े अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर जानेंगे अभिनेत्री की बॉलीवुड फिल्मों के बारे में, तो चलिए जानते है।

मोहनजोदड़ो
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में साल 2016 में 'मोहनजोदड़ो' फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में

 

मुंबई: इन दिनों लैक्मे फैशन वीक का आयोजन किया जा रहा है, जिसके ग्रैंड फिनाले में अभिनेत्री अनीत पड्डा शामिल हुईं। फिनाले की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ने पहली बार रैंप वॉक किया और वहां मौजूद सभी को आकर्षित कर लिया। अभिनेत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए देखें वीडियो।

अनीत पड्डा ने खूबसूरत गाउन में बिखेरा जलवा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अभिनेत्री अनीत पड्डा रैंप वॉक करती दिख रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस शाइनिंग गाउन पहने दिख रही हैं, जो उनके लुक को काफी निखार रहा है। अंत में रैंप वॉक से जाते समय अभिनेत्री ने प्रशंसकों को फ्लाइंग किस दिया। उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान उनके लुक को बेहद ही आकर्षक बनाने का काम किया।

एक्ट्रेस बनीं शो स्टॉपर
वायरल वीडियो के अनुसार अभिनेत्री अनीत पड्डा लैक्मे फैशन इवेंट के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत करने वाली शो स्टॉपर बनीं। एक्ट्रेस का अंदाज नेटिजंस को काफी पसंद आ रहा है।

नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के सामने आते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा, ‘यह उनका पहली बार रैंप वॉक था। वह वास्तव में बहुत घबराई हुई थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने इसे बखूबी किया, अन्य अभिनेत्रियों से बेहतर। हमें उनके आत्मविश्वास की सराहना करनी चाहिए।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने बहुत अच्छा किया, क्योंकि उनका यह पहला रैंप वॉक था।’ इस

 

मुंबई: कन्नड़ सिनेमा की फिल्म 'कांतारा' ने 2022 में ऐसा जादू चलाया था कि दर्शक आज भी उसके क्लाइमैक्स की चर्चा करते नहीं थकते। अब उसी फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां भी इस फिल्म की तारीफ कर रही हैं। हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म देखी और इस पर अपना रिव्यू दिया।

ऋषभ शेट्टी की तारीफ के कसीदे
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा था। ऋषभ शेट्टी ने उन्हें धन्यवाद कहा तो राम इधर ही नहीं रुके। उन्होंने एक बार फिर ऋषभ को जवाब दिया। उन्होंने लिखा- 'सच कहूं तो आपने हम सभी फिल्ममेकर्स को दिखा दिया कि असली सिनेमा कैसे बनाया जाता है 'कांतारा' के जरिए। आपने एक ऐसी डिसरप्शन की मूवमेंट की शुरुआत की है जो कंस्ट्रक्शन (निर्माण) की ओर ले जाती है।'

 

मुंबई: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और बॉलीवुड फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को रिलीज हुए तीन दिन हुए हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दो दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कमाई के मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ से पीछे चल रही है। जानिए, इनके अलावा बाकी फिल्में कमाई के मामले में कहां खड़ी हैं?

100 करोड़ क्लब में शामिल ‘कांतारा चैप्टर 1’
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 43.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 105.5 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी पहले दिन इस फिल्म ने 89 करोड़ से अधिक की कमाई की है, ऐसा फिल्म के मेकर्स का दावा है।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की धीमी कमाई
जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के

Page 1 of 372

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक