स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4481)

 

नई दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग ने दिवाली के दिन अपनी फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें उनके परिवार का हर एक सदस्य तो दिखा. मगर पत्नी आरती कहीं नजर नहीं आईं. फैमिली फोटो से पत्नी के गायब रहने के बाद उड़ रही अफवाहों को और हवा मिलती दिखी है, जो कि सहवाग के साथ रिश्तों में दरार और मिथुन मन्हास संग अफेयर से जुड़ी है. बहरहाल, आइए आपको पहले ये बता दें कि सहवाग की फैमिली फोटो में और खास क्या रहा?

पत्नी के अलावा फोटो में सब दिखे
वीरेंद सहवाग ने दिवाली के मौके पर अपनी फैमिली फोटो को खुद शेयर किया, जिसमें उनके साथ उनके दोनों बेटे आर्यवीर और वेदांत भी दिखे. तस्वीर में सहवाग के साथ उनकी मां भी दिखीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सहवाग ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी.

हालांकि, सहवाग की शेयर की हुई तस्वीर में जिस एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो रही उसमें उनकी पत्नी का ना होना. दिवाली जैसे खास मौके पर पत्नी का तस्वीर में ना होना, काफी कुछ कहता है.

उड़ रही इन अफवाहों को मिली हवा
तस्वीर से पत्नी आरती के गायब होने से ये बात भी स्पष्ट होती लगती है कि कहीं पति-पत्नी के रिश्तों में दरार की बात सच तो नहीं? ऐसी खबरें भी मीडिया में लगातार आती भी रही हैं. और, अब दिवाली के मौके पर जो तस्वीर सामने आई है, उससे भी यही जाहिर होता है.

सहवाग की दिवाली वाली फैमिली फोटो से एक और अफवाह को हवा मिलती दिखती है. और, वो ये कि कहीं उनकी पत्नी आरती के फोटो से गायब होने की वजह BCCI के नए प्रेसीडेंट बने मिथुन मन्हास तो नहीं. सहवाग और मन्हास काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते थे. लेकिन, बीते दिनों ऐसी भी खबरें आई कि सहवाग की पत्नी आरती का अफेयर मिथुन मन्हास के साथ है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

बेटों के साथ फोटो में दिखीं आरती सहवाग

 

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से बदलाव देखने को मिला है. फिर से वहां तख्तापलट हुआ है. फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बदला है. फिर से शाहीन शाह अफरीदी व्हाइट बॉल में कप्तानी करते दिखेंगे. इस्लामाबाद में सेलेक्शन कमिटी और व्हाइट बॉल टीम के कोच माइक हेसन की हुई बैठक के बाद PCB ने बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. और, ये ऐलान किया शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान होंगे. पाकिस्तान की वनडे कप्तानी में हुए इस बदलाव की वजह हालांकि अभी सामने नहीं आई है.

PCB ने रिजवान को कप्तानी से हटाया
अब सवाल है कि रिजवान को कप्तानी से क्यों हटाया गया? इस मामले में खुद मोहम्मद रिजवान की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है. ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक रिजवान को हटाने वाली बैठक में व्हाइट बॉल कोच माइक हेसन मौजूद जरूर थे. मगर ऐसा पूरी तरह से उनके कहने पर भी नहीं हुआ. बल्कि इस फैसले को PCB के आलाधिकारियों का समर्थन प्राप्त था.

दूसरी बार व्हाइट बॉल कप्तान बने शाहीन

 

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर है. उन्हें कप्तान बनाया गया है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों में इंडिया ए टीम की कप्तानी करेंगे. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा अगले महीने से शुरू हो रहा है. साउथ अफ्रीका के इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 2 मैचों में पंत कप्तान
भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के स्टार्ट से पहले साउथ अफ्रीका दो 4 दिनी मैच भी खेलेगी, जिसमें उसका मुकाबला इंडिया ए की टीम से होगा. ऋषभ पंत उन दो मुकाबलों में ना सिर्फ खेलते दिखेंगे बल्कि उसमें टीम के कप्तान भी होंगे. हालांकि, इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच दोनों 4 दिनी मैच होंगे कब से, फिलहाल उसका शेड्यूल नहीं आया है.

 

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। पंत दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की लाल गेंद की सीरीज में शामिल होंगे। इतना ही नहीं पंत इस दौरान भारत ए टीम की कमान भी संभालेंगे। पंत को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी और तब से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं।

बीसीसीआई ने घोषित की भारत ए टीम

 

हाल में एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी वापसी का श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को दिया है। वरुण को तीन साल के बाद टीम में जगह मिली पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपने चयन को सही साबित कर दिया। वरुण ने कहा, मैं कोच के बारे में कह सकता हूं कि वह टीम में एक साहसी मानसिकता लेकर आते हैं जहां हार का कोई विकल्प नहीं होता, वह खिलाड़ियों को निडर होकर खेलने को कहते हैं। उनका मानना है कि मैदान पर अपना सौ फीसदी देना होता है। जब वह मौजूद होते हैं, तो आप औसत प्रदर्शन नहीं कर सकते।
वरुण ने साल जुलाई 2021 में भारत के लिए पदार्पण किया था पर 2021 टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन क बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और अक्टूबर 2024 में उन्हें दोबारा खेलने का अवसर मिला। तब से ही वरुण लगातार टी20 एकादश में शामिल रहे हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में एकदिवसीय डेब्यू के साथ ही टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, जब मैंने दोबारा वापसी की, तो सूर्या और गंभीर ने मुझसे बात की और उन्होंने मुझे बताया कि हम आपको विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से देखते हैं। और उन्होंने पूरे समय मेरा समर्थन किया। इसके लिए मुझे उन्हें श्रेय देना होगा। मैं तीन साल से ज़्यादा समय तक टीम से बाहर रहा प

 

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दो आईसीसी खिताब (टी20 और चैम्पियंस ट्रॉफी) जीते हैं। वहीं भारत के सबसे सफल कप्तान की बात की जाये तो वह महेन्द्र सिंह धोनी हैं। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एकदिवसीय विश्वकप जीते हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो धोनी ने रोहित से काफी अधिक मैचों में कप्तानी की है पर जीत प्रतिशत की बात करें तो उसमें रोहित तीनो ही प्रारुपों में आगे है।
एकदिवसीय क्रिकेट में 200 मैचों में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 110 मैच जीते जबकि उसे 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 5 मैच टाई रहे। धोनी का एकदिवसीय में जीत का प्रतिशत 55 का रहा है। वहीं रोहित ने धोनी की तुलना में कफी कम 56 मैचों में ही टीम की कप्तानी की है पर उनकी जीत का औसत धोनी से कहीं अधिक है। रोहित ने 56 एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 42 मुकाबले में उसे जीत मिली जबकि 12 में वह हारी है और एक मुकाबला टाई टाई रहा है। रोहित का एकदिवसीय में जीत का औसत 75 का रहा है।

 

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि वह भी भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान बनना चाहते हैं। यशस्वी के अनुसार इसी कारण वह अपनी फिटनेस का विशेष ध्यान रखते हैं। यशस्वी टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं। टेस्ट डेब्यू के बाद से ही वह टीम में जगह पक्की करने में सफल रहे हैं हालांकि सीमित ओवरों के प्रारुप में वह अभी तक सफल नहीं हो पाये हैं। कप्तानी की इच्छा को लेकर यशस्वी ने कहा, “मैं हर दिन अपनी फिटनेस और अपने कौशल पर काम कर रहा हूं। मैं अपनी फिटनेस और बेहतर करने का प्रयास कर रहा हूं। साथ ही कहा कि अभी हर दिन, मुझे अपने आप पर काम करना है कि मैं कैसे एक नेतृत्वकर्ता के तौर पर उभर सकता हूं। मैं भी आने वाले समय में एक प्रारुप मैं कप्तानी करना चाहता हूं।”

 

एशिया कप क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी और सबसे अधिक रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अभिषेक शर्मा आज एक बड़े स्टार बनकर उभरे हैं पर उन्हें यहां तक पहुंचने में छह साल का लंबा समय लग गया। वहीं अभिषेक के ही साथ 2018 अंडर-19 विश्वकप में रहे शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ काफी पहले ही भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। दूसरे ओर अभिषेक को छह साल का लंबा समय लग गय। इसको लेकर इस बल्लेबाज को कोई अफसोस नहीं है। अभिषेक ने कहा कि इतना लंबा समय लगने से उन्हें उल्टे लाभ ही हुआ। इस बल्लेबाज के अनुसार इस दौरान घरेलू क्रिकेट खेलने से उनकी बल्लेबाजी मजबूत हो गयी।
अभिषेक ने माना है कि धीमी रफ्तार से आगे बढ़ना उनके लिए लाभप्रद रहा। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी सीधे टीम में आ गए। कुछ सब कुछ करते हैं और मुझे लगा कि मुझे भी ऐसा ही करना चाहिये। एक खिलाड़ी होने के नाते अगर मैं सीधे टीम में आ जाता तो वह सब सीखने का अवसर नहीं मिलता जो मैंने घरेलू क्रिकेट से सीखा।’’
इससे उन्हें अपने कौशल को निखारने और अपने खेल के बारे में और जानने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कई चीजें आजमाने के लिये काफी समय मिल गया। मैंने अपने खेल पर काफी काम किया और आम तौर पर कई खिलाड़ियों को इसका मौका नहीं मिलता। वहीं मेरे पास समय था तो मैं यह कर सका।’’
अभिषेक ने पाक के खिलाफ दो मैचों में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाये। इस सफ

 

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद शुक्रवार 3 अक्टूबर को उस समय इनका आतंक देखने को मिला, जब इन कुत्तों ने दो कोचों पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया. इससे दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू (JLN) स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई. दोनों घायलों को करीब के अस्पताल में ले जाया गया.

क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (WPAC) का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान शुक्रवार 3 अक्टूबर को एक ऐसी घटना घटी, जिससे आयोजकों की काफी किरकिरी हुई. आवारा कुत्तों ने JLN स्टेडियम के अंदर घुसकर जापान और केन्या के कोच पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान इन कुत्तों ने एक सिक्योरिटी गार्ड को भी अपना शिकार बनाया. आवारा कुत्तों ने 30 मिनट के इन तीनों लोगों को काटकर वहां पर अफरा-तफरी मचा दी.

 

नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद में कमाल कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया. शतक बनाने के बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में सैल्यूट करके इसका जश्न मनाया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ध्रुव जुरेल ने किसे सैल्यूट किया था, इस बात का खुलासा किया. टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का ये सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है.

ध्रुव जुरेल ने क्या कहा?

Page 1 of 321

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक