राजनीति

राजनीति (6697)

 

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (National Police Memorial) पर पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम (Memorial Day Event) में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र की सेवा में पुलिसकर्मियों की ओर से दिए गए सर्वोच्च बलिदान (Ultimate Sacrifice) पर बात की.

राजनाथ ने कहा कि अगर सेना, देश की रक्षा करती है, तो पुलिस समाज की रक्षा करती है. सेना भारत की भौगोलिक अखंडता की रक्षा करती है, तो पुलिस भारत की सामाजिक अखंडता की रक्षा करती है.

उन्होंने कहा, “सेना हो या पुलिस, ये दोनों ही देश की सुरक्षा के अलग-अलग pillars हैं.

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दीपावली (Dipawali) के शुभ अवसर पर देशवासियों (Countrymen) के नाम एक पत्र (Letter) लिखा. जिसमें दीपावली की शुभकामनाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कई बातें कही है. पीएम ने देशवासियों को दीपावली के अवसर पर लिखे पत्र में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बाद दूसरी दिवाली और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता का जिक्र किया.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मर्यादा का पालन किया और अन्याय का बदला लिया. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में नक्सलवाद के खात्में का जिक्र किया और कहा की दूर दराज के कई हिस्सों में सालों बाद पहली बार दिवाली मनाई जा रही है. पीएम ने हाल के सालों में नक्सल को खत्म करने के लिए किए गए सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में जीएसटी दरों में गिरावट, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि ऊर्जा और उत्साह से भरे इस पा

 

मुजफ्फरपुर। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के विकास और भविष्य के रोजगार लक्ष्यों (Employment Goals) को लेकर बड़ा दावा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के 20 साल के सुशासन की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। हमने तय किया है कि अगले 5 वर्षों में हम 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के कार्यकाल की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि उनकी सरकार लगातार विकास कार्यों में लगी हुई है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार 20 साल से लगातार विकास के काम में लगी हुई है, लेकिन हमें याद करना चाहिए कि हमसे पहले जो सरकार थी, उसकी क्या हालत थी। लोग शाम होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में इतना टकराव था। शिक्षा की भी यही हालत थी। सड़कें बहुत कम थीं और बिजली बहुत कम घरों में उपलब्ध थी, लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सबके लिए काम किया। अब किसी तरह के डर या भय का माहौल नहीं है। राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है।”

 

 

पटना: बिहार चुनाव (Bihar elections) को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही हैं, सभी पार्टियां चुनाव प्रचार (election campaign) में लगी हुई हैं, इस बीच पार्टियों के अंदर नेताओं के बीच चल रहे मनमुटाव की खबरें में जमकर सामने आ रही हैं. टिकट बंटवारे से नाराज छपरा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष (Congress District President in Chhapra) ने इस्तीफा दे दिया है.

जानकारी के अनुसार, छपरा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थे. ऐसे में उन्होंने अपना पद छोड़ दिया और पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी है. चुनाव से पहले जिलाध्यक्ष का इस्तीफा कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.

 

नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए सीट बंटवारे (seat sharing) पर एनडीए (NDA) में बड़ी सहमति बनती दिख रही है। पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) अड़े हुए हैं और 40 विधानसभा सीटों से कम पर राजी नहीं हैं। अब सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि वह 25 सीट पर सहमत हो सकते हैं। इसकी एवज में उन्हें भाजपा से केंद्र से लेकर बिहार सरकार तक में ज्यादा महत्व और मंत्रालय दिए जाने का भरोसा मिला है। इसके अलावा उनकी पार्टी को एक राज्यसभा सीट भी ऑफर की जा सकती है। भाजपा की ओर से मिले इस भरोसे के बाद चिराग पासवान 25 सीटें लड़ने पर ही राजी हो सकते हैं।

इसके संकेत चिराग पासवान के बयान से भी मिल रहे हैं। चिराग पासवान का कहना है कि एनडीए में सब ऑल इज वेल है और जल्दी ही सीट बंटवारे को लेकर ऐलान हो जाएगा। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन यह माना जा रहा है कि 25 सीटों पर चिराग राजी हो सकते हैं। गुरुवार को दोनों पक्षों की ओर से मीटिंग हुई थी, जिसमें भाजपा और एलजेपी के कई नेता दिन भर मौजूद रहे। इस मीटिंग में नित्यानंद राय के अलावा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। चिराग पासवान का इन मीटिंगों के बाद ही कहना है कि सब कुछ अच्छा चल रहा है और चीजें फाइनल स्टेज में हैं।

 

नई दिल्‍ली। तालिबान(Taliban) के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी (Foreign Minister Amir Khan Muttaqi)की पहली भारत यात्रा(India trip) जारी है। जयशंकर से मुलाकात क बाद मुत्ताकी ने भारत और अफगानिस्तान के संबंधों(India-Afghanistan relations) को और मजबूत बनाने की बात कही। इसके बाद मुत्ताकी ने अफगानिस्तान एम्बेसी में पत्रकारों के साथ सीधी बात भी की, लेकिन इस दौरान महिला पत्रकारों को न बुलाने की खबर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। इसी बीच शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आमिर की यात्रा को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या केंद्र सरकार अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने के लिए तालिबान के ऊपर दबाव डालेगी।

एएनआई से बात करते हुए चतुर्वेदी ने कहा, “अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत दौरे पर हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से संबंध रहे हैं, जो मुख्य रूप से लोगों के बीच संबंधों पर आधारित हैं। भारत ने हमेशा अपने नागरिकों का समर्थन किया है। हालाँकि, वर्तमान में अफगानिस्तान पर शासन करने वाली सरकार तालिबान है। ये वही लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान के सहयोग से हमारी उड़ान IC 814 का अपहरण किया था… ये तालिबान हैं, जो महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति नहीं देते… तो क्या हमारी सरकार उन पर लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों के अनुसार महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने का दबाव बनाएगी?”

 

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों (candidates) के नाम का ऐलान कर आधिकारिक लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था और दावा किया कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है.

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले तीन अलग-अलग द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने अधिसूचना 01 के तहत एक राज्यसभा सीट के लिए गुलाम मोहम्मद मीर को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अधिसूचना 02 के तहत एक राज्यसभा सीट के लिए राकेश महाजन को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, अधिसूचना 03 में दो राज्यसभा सीट के लिए सतपाल शर्मा के नाम को स्वीकृति दी गई है. ये ऐलान

 

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर मशक्कत जारी है, इसी बीच एनडीए के सहयोगी और HAM के अध्यक्ष जीतनराम मांझी (HAM President Jitan Ram Manjhi) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहूंगा. दरअसल, एक दिन पहले ही यानी शनिवार को एनडीए की दिल्ली में 8 घंटे तक मैराथन मीटिंग हुई थी. इसमें सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा हुई, लेकिन मांझी इसे लेकर नाराज बताए गए.

सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में आज भी बैठक जारी है. इसमें जीतनराम मांझी शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अभी मैं पटना निकल रहा हूं, वैसे एक बात बता दूं. मैंने पहले भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि मैं जीतनराम मांझी अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा. बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदीजी की सरकार होगी.

सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे को लेकर HAM से बात बन गई है. बीजेपी

 

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस के बिना भड़काए दंगा नहीं हो सकता है.

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि आरएसएस का एजेंडा सिर्फ हिन्दुओं को भड़काना है. उन्होंने कहा कि दंगे अफसरों व सरकार की नीयत पर निर्भर करते हैं. उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद या आई लव महादेव आस्था का मामला है और इससे किसी को भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

 

 

पटना: बिहार (Bihar) में चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्कूली बच्चों (School Children) के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि (Scholarship Amount) को दोगुना कर दिया है. शिक्षा विभाग (Education Department) के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और अब सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति में यह बढ़ोतरी की गई है. अब क्लास 1 से 4 तक के बच्चों को 600 की जगह 1200 रुपये मिलेंगे. वर्ग 5 और 6 में पढ़ने वाले छात्रों को 1200 की जगह 2400 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, वर्ग 7 और 8 के

Page 1 of 479

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक