मनोरंजन

मनोरंजन (5179)


बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और क्रिकेटर के एल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने के बाद से ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

हालांकि बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट गाउंड में नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस ने इस दौरान लॉन्ग स्कर्ट के ऊपर एक फुल स्लीव टॉप पहना हुआ था। अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है जिसमें एक्ट्रेस केएल राहुल के कंधों पर सिर रखकर आराम करती हुई नजर आईं। वहीं दूसरी वीडियो में उनका क्यूट सा बेबी बंप दिखाई दे रहा है। इसमें वो केएल राहुल का हाथ पकड़कर उनके साथ चलती नजर आ रही हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा- 2025 तुम्हार इंतजार है। ये पहली बार है जब एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

एक्ट्रेस इन दिनों टीम इंडिया और केएल राहुल को सपोर्ट करने के लिए सिडनी,ऑस्ट्रेलिया में हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 से 7 जनवरी, 2025 तक पांचवा टेस्ट मैच होगा।

अथिया और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी की थी। अब शादी के करीब दो साल बाद कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। नवंबर मेम कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की थी। अथिया के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म हीरो से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली नजर आए थे। इसके अलावा वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मोतीचूर चकनाचूर में भी नजर आ चुकी हैं।

 

पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक सगाई के बाद से ही अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। अब उन्होंने एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। नवविवाहित कपल ने शादी की स्पेशल तस्वीरों इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने वेडिंग फोटोज को स्पेशल कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की प्रेम कहानी सगाई के समय चर्चा में आई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को जिंदगी का हमसफर बना लिया है। दोनों ने एक निजी समारोह में शादी कर ली है। सिंगर ने शादी की झलक फैंस को दिखाते हुए स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं।

तस्वीरों में अरमान और आशना को शादी की आउटफिट में देखा जा सकता है। अरमान ने पेस्टल शेड शेरवानी पहनी थी। वहीं, उनकी दुल्हन ने ब्राइडल लहंगा कैरी किया, जिसमें उनकी लुक बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

इस तस्वीर में अरमान मलिक खुशी से आशना श्रॉफ को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। जिंदगी का एक नया सफर शुरू करने की खुशी दोनों के चेहरे पर देखने को मिल रही है। शादी की रस्म निभाते समय भी दोनों की एक्साइटमेंट देखने लायक है।

अरमान मलिक ने अपने स्पेशल कैप्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपनी दुल्हन संग फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'तू ही मेरा घर।' फैंस को उनका कैप्शन काफी पसंद आया और यूजर्स उनकी पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की वेडिंग फोटोज पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि उनकी शादी की तस्वीरों की पोस्ट पर कमेंट की लंबी लाइन लग गई है। एक यूजर ने कहा, क्या बात है आपने तो दिल जीत लिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने शादी की बधाई देते हुए लिखा, शादी की बहुत शुभकामनाएं। वहीं, तीसरे ने दोनों की तारीफ करते हुए कमेंट किया, आप दोनों की जोड़ी खूबसूरत लग रही है और आपको किसी की नजर ना लगे। फैंस और सेलेब्स न्यूली मैरिड कपल को सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां दे रहे हैं।

 


श्रुति हासन अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनसे शादी को लेकर हमेशा सवाल पूछे जाते हैं। अब अभिनेत्री ने आखिरकार इन सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने हाल ही में यह साफ किया कि वह शादी के बजाय रिलेशनशिप में रहना पसंद करती हैं। बातचीत करते हुए जब श्रुति से उनके शादी न करने के बयान के बारे में पूछा गया तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने अपनी स्थिति को फिर से स्पष्ट किया। श्रुति ने कहा, "मुझे नहीं पता। मुझे रिलेशनशिप बहुत पसंद हैं और मुझे रोमांस भी पसंद है। मैं रिश्ते में रहना पसंद करती हूं, लेकिन किसी से इतना ज्यादा जुड़ना मुझे थोड़ा डराता है।"

श्रुति ने यह भी कहा कि उनका शादी के प्रति यह दृष्टिकोण उनके व्यक्तिगत विश्वासों पर आधारित है, न कि किसी अतीत के अनुभवों पर। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के सफल विवाह देखे हैं, लेकिन इन सकारात्मक उदाहरणों के बावजूद उनका नजरिया नहीं बदला।

यह पहली बार नहीं है जब श्रुति ने शादी पर बात की है। एक बार इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक ने उनसे शादी के प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाक में जवाब देते हुए का था, "यह सवाल पूछना बंद करें।"

इन फिल्मों में दिखेंगी श्रुति हासन
श्रुति ने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड संतानु हजारिका से अपना रिश्ता समाप्त किया था। ऐसा कहा जाता था कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति जल्द ही 'कुली' फिल्म में रजनीकांत के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म लोकेश कनगराज निर्देशित कर रहे हैं। इसमें नागार्जुन अक्किनेनी, उपेन्द्र राव, सौबिन शाहिर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा उनके पास बहुप्रतीक्षित 'सालार: पार्ट 2 शौर्यंगा पर्वम' भी है, जिसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिका में हैं।

 

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को एक ऑनलाइन घोटाले के बारे में चेतावनी दी, जिसमें कोई व्यक्ति उनका मैनेजर बनकर काम कर रहा है और लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है। उन्होंने पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों को इस तरह की ऑनलाइन घोटाले से सवधान रहने के लिए कहा।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को एक फर्जी अकाउंट के बारे में आगाह किया, जो लोगों तक पहुंच रहा था। वह लोगों से अर्जुन कपूर से मिलाने का दावा कर रहा था। यह स्कैमर बेखबर प्रशंसकों को निशाना बना रहा था। अभिनेता के नाम का इस्तेमाल कर लोगों के बीच विश्वास बनाने और लोगों को व्यक्तिगत जानकारी साझा करने या लिंक पर क्लिक करने के लिए बरगला रहा था।

अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, 'यह मेरे संज्ञान में आया है कि एक रैंडम अकाउंट मेरे मैनेजर होने का दावा करते हुए लोगों से संपर्क कर रहा है और मुझसे मिलने का ऑफर दे रहा है। कृपया जान लें कि ये संदेश वैध नहीं हैं, और मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है। मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई भी ऐसे माध्यमों से लिंक पर क्लिक करें या व्यक्तिगत विवरण साझा करें। कृपया इन घोटालों के झांसे में न आएं-सुरक्षित और सतर्क रहें। यदि आपको ऐसे संदेश मिलते हैं तो कृपया तुरंत अकाउंट की रिपोर्ट करें। सुरक्षित और आनंदमय क्रिसमस मनाएं।'

अर्जुन ने वरुण धवन को दी शुभकामनाएं
इस बीच, बीते दिन अर्जुन कपूर ने 'बेबी जॉन' की टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अर्जुन ने वरुण धवन अभिनीत फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'पूरी टीम को भारी सफलता की शुभकामनाएं।' वहीं अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में रावण के आधुनिक संस्करण 'डेंजर लंका' की भूमिका निभाते नजर आए थे। इस फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान जैसे कलाकार भी हैं।

 


अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने अपनी शानदार कमाई से साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का बॉक्स ऑफिस हिला डाला है और बड़े-बड़े एक्टर की फिल्मों के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है. फिल्म को रिलीज हुए अब लगभग तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं लेकिन ये ‘पुष्पाराज’ झुकने को तैयार नहीं है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 21वें दिन कितना कारोबार किया है?

‘पुष्पा 2: द रूल’ की वाइल्ड फायर ने कहर बरपा दिया है. इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा शानदार परफॉर्म किया है और मेकर्स के वारे न्यारे कर दिए हैं. फिल्म को यूं तो क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला था लेकिन दर्शकों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला कि रिलीज के पहले दिन से लेकर आज तक बस ये नए बेंचमार्क सेट करती जा रही है. यहां तक कि ये देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है फिर भी इसकी रफ्तार में कमी नहीं आ रही है.

दिलचस्प बात ये है कि सिनेमाघरों में वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का सिंहासन नहीं हिला पाई है. उल्टा ‘बेबी जॉन’ के आते ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई में जबरदस्त तेजी देखी गई. इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 21वें दिन फिर इतिहास रच दिया है.


MTV Hustle 4 Winner: हिप-हॉप रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ का रविवार को फाइनल हुआ. रैपर लश्करी शे के विनर बन गए हैं. रागा रेजर्स की सियाही ने ओजी हसलर का खिताब जीता. फाइनल में धार्मिक, नाम सुजल, सियाही, 99 साइड, विचार और लश्करी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. एमसी स्क्वायर और उदय पांधी ने अपनी परफॉर्मेंस से माहौल मजेदार बना दिया.

जीतने के बाद क्या बोले लश्करी

जीत से बेहद खुश लश्करी ने कहा, 'एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ जीतना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा चेंजिंग एक्सपीरियंस रहा है. अपने हुनर ​​को निखारने से लेकर फैंस से अपार प्यार और सपोर्ट पाने तक, इस स्टेज ने मुझे मेरे सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए प्रेरित किया है. खासकर रागा सर जिन्होंने मुझे निखारने और बेहतर बनाने में मदद की है. मैं इस जीत को हमेशा संजो कर रखूंगा. ये ट्रॉफी उन सभी की कड़ी मेहनत का सबूत है, जो मैंने इतने सालों में की है.'

इस सीजन में जज के रूप में रफ्तार वापसी भी हुई. बादशाह, राजा कुमारी, किंग और सीजन 1 की विजेता एम ज़ी बेला ने स्पेशल गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया. सीधे मौत, नाज़ी, रियार साब और संबाता जैसी इंडस्ट्री की हस्तियों ने एनर्जी को बढ़ाया, जबकि मेजबान तल्हा सिद्दीकी और जिज़ी ने पूरे समय माहौल को एक्साइटेड बनाए रखा.

ओजी हसलर का खिताब हासिल करने के बारे में बात करते हुए, सियाही ने कहा, 'मैं रॉयल एनफील्ड हंटर एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप की टीम का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे शो में शामिल किया. रागा सर को उनके अमूल्य मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद- मैंने उनसे और पूरी टीम से बहुत कुछ सीखा है. ये एक्सपीरियंस, सीखने, मौज-मस्ती और मेरे सह-हसलर्स के साथ यादों से भरा हुआ है.'

शो में जज की भूमिका निभाने वाले रफ्तार ने कहा, 'ये सीजन पूरी तरह से कच्ची प्रतिभा, जुनून और देसी हिप-हॉप के प्रति प्यार के बारे में रहा है. और लश्करी ने ये सब और उससे भी ज़्यादा दिखाया है. उसकी जर्नी और उसमें कितना विकास हुआ है, ये देखना अद्भुत रहा है. मुझे उस पर बहुत गर्व है.'


Varun Dhawan News: वरुण धवन इन दिनों फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में हैं. वो जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक पिता के रोल में हैं. फिल्म को एटली ने बनाया है. वरुण को कपिल शर्मा के शो में भी देखा गया था. अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने मुश्किलभरे दौर के बारे में बात की.

जब वरुण धवन के ड्राइवर की हुई मौत

रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत में वरुण धवन ने एक दर्दभरा पल याद किया. उन्होंने कहा- 'लंबे समय तक में बबल में रह रहा था. 35 से पहले वाला और इसके बाद वाला वरुण धवन अलग अलग है.' आंसू रोकते हुए वरुण ने कहा- 'मैं खुद को आदर्शवादी तरीके से देखता था कि मैं हीरो हूं, लेकिन उस दिन मैं फेल हो गया.'

वरुण ने बताया कि वो अपने ड्राइवर मनोज से बहुत क्लोज थे. उन्होंने कहा, 'मैं मनोज से बहुत क्लोज था. वो सालों तक मेरे ड्राइवर थे. हम जब काम कर रहे थे तो अचानक से उनकी डेथ हो गई. मैंने CPR दिया. हम उन्हें लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए. मुझे लगा था कि हम किसी की जान बचा लेंगे. लेकिन उन्होंने मेरी बाहों में दम तोड़ दिया. उनकी ऐसे अचानक से डेथ ने मुझे पूरी तरह बदल दिया.'

वरुण ने बताया कि मनोज की डेथ ने पर्सनली और प्रोफेशनली उन्हें बदल दिया. वरुण ने कहा, 'अगर आप देखें तो मेरा काम भी कम हो गया. मेरी 2 साल बाद फिल्म रिलीज हो रही है. बेबी जॉन 2 साल बाद आ रही है. इसने मुझे बहुत हिट किया था. मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी में आपको आगे बढ़ना होगा. ये हादसे आपको हिला सकते हैं लेकिन आप इससे रुक नहीं सकते हैं. मैंने भगवत गीता, महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू किया. मेरे दिमाग में बहुत सवाल थे.'

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. अपने करियर के दौरान, उन्होंने जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र सहित कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. हाल ही में मौसमी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बारे में बात की. दिग्गज अभिनेत्री ने खुलासा किया कि स्टारडम मिलने के बाद अमिताभ बच्चन के व्यवहार में बदलाव आ गया था.

स्टारडम मिलने के बाद बदल गए अमिताभ बच्चन
बता दें कि आनंदबाजार पत्रिका के साथ बातचीत में मौसमी ने अमिताभ बच्चन के करियर के शुरुआती संघर्षों के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी.

उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन ने बहुत संघर्ष किया और कड़ी मेहनत के बाद बड़े बने. लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि वह बेहतरी के लिए बड़े बने. जब आपको इतना कुछ मिलता है, तो आप बहुत अलग व्यवहार करते हैं. आपने दूसरों की मदद करने के बारे में सोचा भी नहीं होगा." उन्होंने कहा, "उनके (अमिताभ के) भाई अजिताभ एक कार की व्यवस्था करते थे जो बच्चन को सेट से ले जाती थी. वह बहुत शांत व्यक्ति थे, अकेले बैठते थे और हेयरड्रेसर के साथ लंच करते थे."


Aishwarya Rai At Airport: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की नई फोटोज और वीडियोज सामने आई हैं. ऐश्वर्या को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो अपनी बेटी आराध्या के साथ थी. उन्होंने बेटी आराध्या का हाथ थामा हुआ था. एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ने पैपराजी को न्यू ईयर भी विश किया. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल हैं.

ऐश्वर्या का ऑल ब्लैक लुक वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या कार से निकलती हैं और एयरपोर्ट के अंदर जाती हैं. वो पैपराजी को ग्रीट करती हैं. इस दौरान ऐश्वर्या को ब्लैक कलर के ट्रैकसूट में देखा गया. उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर के शूज पहने हुए. एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक कैरी किया. वहीं आराध्या बच्चन को भी ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा गया. उन्होंने हेयरबैंड लगाया था और साइड बैग भी कैरी किया था.

बता दें कि हाल ही में आराध्या के स्कूल का एनुअल फंक्शन था. इस एनुअल फंक्शन की फोटोज और वीडियो वायरल हैं. आराध्या ने शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम के साथ क्रिसमस को लेकर परफॉर्मेंस दी थी. आराध्या को रेड कलर की ड्रेस में देखा गया था. ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन इस इवेंट में शामिल हुए थे. ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन का ख्याल रखते हुए नजर आई थीं.

ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो लंबे समय से अभिषेक के साथ अनबन को लेकर खबरों में थीं. दोनों के जल्द तलाक लेने तक को लेकर खबरें आ गई थीं. हालांकि, अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी दिखाकर इन खबरों को नकार दिया था और कहा था कि मैं अभी भी शादीशुदा हूं. वहीं आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी दोनों को साथ देखकर इन खबरों पर विराम लगा.

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक