ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. लेकिन फिल्म के गाने 'दबीदी दबीदी' को लेकर काफी आलोचना हुई, खासकर इसके डांस मूव्स को लेकर. दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘इसमें कुछ भी गलत नहीं है’.
उर्वशी ने कहा कि ये गाना खासतौर पर बालकृष्ण के फैंस के लिए बनाया गया था. इसके हर शब्द और स्टेप को उनकी पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया. उन्होंने बताया, 'अगर आप मेरी रिहर्सल क्लिप्स देखेंगे तो सबकुछ बहुत अच्छा था. इसे वैसे ही कोरियोग्राफ किया गया, जैसे आमतौर पर किया जाता है. मैंने मास्टर शेखर के साथ काम किया, जिनके साथ ये मेरा चौथा गाना था. इसलिए मुझे कोई हैरानी नहीं हुई और रिहर्सल के दौरान सब कुछ ठीक था'.
उर्वशी ने ये भी कहा कि उन्हें गाने पर ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने इसे 'मास्सी और पेप्पी' ट्रैक बताया और कहा कि उन्हें लगा था कि लोग इसे पसंद करेंगे. लेकिन अब वे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देख रही हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि 'रचनात्मक आलोचना को मैं अपनी एनर्जी और जुनून पर हावी नहीं होने देती'. जब उनसे पूछा गया कि क्या अब वे कोरियोग्राफी को लेकर ज्यादा सतर्क रहेंगी? तो उन्होंने कहा, 'मेरे स्टेप्स बहुत सिंपल हैं'.
उन्होंने आगे लिखा, 'इसमें कुछ भी गलत नहीं है. बल्कि अगर आप सिर्फ मुझे देखें तो आपको लगेगा कि मेरी परफॉर्मेंस शानदार है'. इस गाने को एस. थमन ने कंपोज किया है, जिसको 'अजीब' और 'अश्लील' स्टेप्स के चलते काफी आलोचना झेलनी पड़ी. वीडियो में नंदमुरी बालकृष्ण को उर्वशी के पेट पर हाथ मारते, उनके कपड़ों से खींचकर ऊपर उठाते और बाद में उनकी कमर पर हाथ मारते दिखाया गया है, जिससे लोग असहज महसूस कर रहे हैं.
'डाकू महाराज' का बजट और कलेक्शन
बता दें, 'डाकू महाराज' एक तेलुगु पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है और इसे सीथारा एंटरटेनमेंट्स, फॉर्च्यून फोर सिनेमा और श्रीकरा स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, उर्वशी रौतेला, ऋषि, चांदिनी चौधरी, प्रदीप रावत और रवि किक्रिएटिव रिव्यू शन नजर आ रहे हैं. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 156 करोड़ रुपये की कमाई की.