×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

नया कानून पारित करेगी सरकार, किरायेदारों के लिए बनाएगी रेंट अथॉरिटी,

भारत सरकार के तरफ से किरायादारों के लिए एक खुशखबरी है, जिसमें केंद्र सरकार जल्द ही एक नया कानून लेकर आ रही है, जिसके जरिए मकान मालिक और किरायेदारों के हितों की रक्षा होगी. इस कानून का ड्राफ्ट बनकर तैयार हो गया है, जिसके लिए आम

लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं. ड्राफ्ट के तहत मकान मालिक किराये की अवधि के दौरान अपनी मर्जी से किराया नहीं बढ़ा सकेंगे.

कानून बनने के पीछे की वजह

देश भर में मकान मालिक और किरायेदारों के बीच विवाद बढ़ते जा रहे हैं. इन विवादों में कमी लाने के लिए सरकार कानून लेकर के आ रही है. इस बात की घोषणा खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच जुलाई को अपने बजट भाषण में की थी. 

जिससे न ही मकान मालिक और न ही किरायेदार का हो सके अहित

इस ड्राफ्ट में किरायेदारों के लिए कई हितों को सुरक्षित करने का प्रावधान किया गया है. अब कोई भी किरायेदार घर लेने पर दो महीने से ज्यादा की सिक्युरिटी एडवांस के तौर पर नहीं देगा. इसके अलावा किराये की अवधि के बीच मकान मालिक किराया नहीं बढ़ा सकेंगे. मकान मालिकों को किराये में किसी तरह का बदलाव करने के लिए तीन महीने पहले नोटिस देना होगा. कोई विवाद होने पर मकान मालिक किराएदार की बिजली और पानी आपूर्ति जैसी जरूरी सुविधाएं बंद नहीं करेगा.

देश के कई शहरों में मकान मालिक घर किराये पर देने से पहले 11 महीने की एडवांस सिक्युरिटी लेते हैं. इससे किरायेदारों पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है. 

मकान मालिकों के लिए इस तरह फायदेमंद है ये कानून

इस ड्राफ्ट में किरायेदारों के अलावा मकान मालिकों के लिए भी कई हित शामिल किए गए हैं. ड्राफ्ट में कहा गया है कि यदि कोई किराएदार तय समय से ज्यादा मकान में रहता है तो उसे पहले दो महीने के लिए दोगुना किराया देना होगा. यदि वह दो महीने से ज्यादा समय तक रहता है तो उसे चार गुना किराया देना होगा.
किरायेदार द्वारा घर खाली करने के बाद मकान मालिक अपनी लेनदारी काटने के बाद सिक्युरिटी मनी को वापस कर देगा. 

जिस तरह कंस्ट्रक्शन के लिए रेरा बना है वैसे ही बनेगी रेंट अथॉरिटी

ड्राफ्ट कानून में रेरा जैसी अथॉरिटी बनाने की भी सिफारिश की गई है. यह किराया अथॉरिटी विवादों का निपटारा करेगी. किरायेदार और मकान मालिक दोनों को किरायानामा (रेंट एग्रीमेंट) बनने के बाद इसको अथॉरिटी में जमा करना होगा. अग्रीमेंट में मासिक किराया, अवधि, मकान में आंशिक रिपेयर, बिलों का भुगतान (बिजली, गैस, मेंटिनेंस आदि) जैसे का जिक्र होगा. विवाद होने पर कोई भी पक्ष अथॉरिटी के पास जा सकता है. किराएदार अगर लगातार दो महीने तक किराया नहीं देता है तो मकान मालिक रेंट अथॉरिटी की शरण ले सकता है.

 

Click करें, फेसबुक में हमारे पेज को अवश्य लाइक करें -

 

नीचे दिए Star पर Click कर खबर को Rating देना न भूलें, साथ ही Comment Box में Comment करें-

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 13 July 2019 20:50

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13207/72 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13207/72 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक