×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

News Creation (असम): लड़ाकू विमान सुखोई-30 गुरुवार को क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि असम के तेजपुर में सुखोई-30  क्रैश हुआ है.

दिल्ली : पकिस्तानी जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के रिहाई के लिए कदम उठाते हुए, नीदरलैंड में हेग शहर में एक अंतर-राष्ट्रिय कोर्ट (I.C.J.) में सुनवाई शुरू हो गयी है.Read

कश्मीर : गुलाम कश्मीर से बहकर भारतीय क्षेत्र में आए सात वर्षीय बालक का शव लेने से इन्कार करने वाले पाकिस्तान को आखिर परिवार की करुण पुकार के आगे झुकना पड़ा. भारतीय सेना और पुलिस के प्रयास के बाद बच्चे का शव पूरे सम्मान के साथ उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के हवाले कर दिया. ऐसा कर जहां भारतीय सेना ने मानवता की मिसाल कायम की. वहीं बच्चे को भी अपने गांव की मिट्टी नसीब हो सकी.

नजीर अहमद शेख

जिला बांडीपोर में नियंत्रण रेखा के साथ सटे गुरेज सेक्टर के अग्रिम सीमावर्ती गांव अछूरा सिंदयाल के स्थानीय लोगों ने किशनगंगा दरिया में एक बालक का शव देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव दरिया से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया. छानबीन के दौरान पता चला कि यह शव गुलाम कश्मीर में गिलगित बाल्टीस्तान के मिनीमर्ग अस्तूर के रहने वाले नजीर अहमद शेख के सात वर्षीय बेटे आबिद अहमद शेख का है. वह स्कूल से लौटते हुए एक नाले में गिर गया था, जो किशनगंगा दरिया में आकर मिलता है. नाले के पानी के साथ आबिद का शव भी गुरेज पहुंच गया था.

एस.एस.पी. बांडीपोर राहुल मलिक ने बताया कि बालक के शव का पोस्टमार्टम गत रोज कर लिया गया था. हमने उसी समय पाकिस्तानी सेना व संबंधित प्रशासन को उचित माध्यम से सूचित किया था कि वह बच्चे का शव ले जा सकते हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया और शव लेने से इन्कार कर दिया.

आबिद का शव भारतीय इलाके में पहुंचने की खबर मिलने पर गिलगित बाल्टीस्तान में रहने वाले आबिद के परिजनों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उसका शव वापस लाने की अपील की. उन्होंने भारतीय प्रशासन से भी आग्रह किया कि वह आबिद का शव लौटाएं, ताकि उसे सुपुर्दे खाक किया जा सके.

मुंबई में छुट्टी पर, दफ्तरों में लंच बॉक्स पहुंचानें वाले सभी कर्मचारी

फेसबुक में हमारे पेज को लाइक करें

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक