×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

समुद्र की गहराइयों में मिला प्राचीन इजिप्शियन मंदिर और व्यापारिक नगर Featured

News Creation : इजिप्ट के शहर हेराक्लिओन में समुंद्र के अंदर लगभग 1200 साल पुराना मंदिर पाया गया है. इस मंदिर ने पुरातत्वविदों को आश्चर्य में डाल दिया.Read

अहम बात यह है कि समुद्र के अंदर मंदिर के साथ भारी मात्रा में तांबे के सिक्के और ज्वैलरी भी पायी गयी है. इस मंदिर की खोज यूरोप और इजिप्ट के पुरातत्वविदों ने की है. यहां कई पिलर्स मिले हैं. इन्हें मुख्य मंदिर का हिस्सा बताया गया है. इस मंदिर की खोज स्कैनिंग डिवाइस के जरिए की गई है.

इस मंदिर के बारे में पुरात्व विभाग ने बताया कि यह मंदिर समुद्र के जिस हिस्से में मिला है उसे इजिप्ट का अटलांटिस क्षेत्र माना जाता है. समुद्र की गहराई में जो मंदिर के अवशेष पाए गए हैं उसे ग्रीक मंदिर बताया गया है. यह पूरी तरह से बिखर गया है. इस मंदिर की खोज के दौरान मूर्तियां और मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं जिन्हें तीसरी या चौथी शताब्दी का बताया गया है.

पुरातत्वविदों को पुरानी भी मिली है, जिसमें कई तांबे के सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों को राजा क्लाडियस टॉलमी के शासनकाल का बताया गया है. समुद्र में कई इमारतों के अवशेष भी मिलें है. यह काफी दूर तक फैला हुआ बताया गया है. पुरातत्वविदों का कहना है कि हेराक्लिओन को मंदिरों का शहर माना जाता था. लेकिन सुनामी आने की वजह से पूरा इलाका तबाह हो गया. यह शहर इजिप्ट के कारोबार का अहम केंद्र रहा है.

पुरातत्वविद डॉ फ्रेंक गोडियो के अनुसार इस जगह पर करीब 12 साल पहले फ्रांस के युद्धपोत भी पाए गए थे जो 18वीं शताब्दी के थे. डॉ गोडियो के मुताबिक करीब 4 साल की मेहनत के बाद 1200 साल पुराने मंदिर का पता लगाया गया है. समुद्र की गहराई में पाए गए इस विशाल खजाने में कई प्राचीन सीप, क्रॉकरी, सिक्के और गहनों से भरा बर्तन भी मिले हैं.

 

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Saturday, 27 July 2019 10:56

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक