ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया.
भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 264 रन बनाए हैं। जवाब में भारत ने 43.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली 34 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की जीत की नींव रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 30.1 ओवरों में 189 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 103 और केएल राहुल ने 111 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मलिंगा, रजीथा और उडाना ने 1-1 विकेट लिए। रोहित शर्मा का इस विश्व कप में यह 5 वां शतक है।
इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय श्रीलंका ने अपने शीर्ष चार विकेट सिर्फ 53 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। यहां से अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने लाहिरू थिरिमाने के साथि मिलकर पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की और श्रीलंका को 264 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैथ्यूज ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक ठोका। उन्होंने 128 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। थिरिमाने ने भी 53 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। भुवनेश्वर, जडेजा, कुलदीप और पांड्या के हाथ 1-1 सफलता लगी। रोहित शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच चुना गया'।