नोवाक जोकोविच कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर Featured

दोहा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में विश्व में 24वें नंबर के राबर्टो बातिस्ता आगुट से हारकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये। सर्बियाई खिलाड़ी की यह इस सत्र में पहली हार है। स्पेन के बातिस्ता आगुट ने उन्हें ढाई घंटे तक चले मैच में 6-3, 6-7 (8/6), 6-4 से हराया। जोकोविच के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
 
 
उन्होंने बाद में कहा, ‘‘क्या हुआ। मैं मैच हार गया। बस।’’ बातिस्ता आगुट इस जीत से बेहद खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मैच को ताउम्र याद रखूंगा।’’ वह फाइनल में चेक गणराज्य के टामस बर्डिच से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में इटली के मार्को सेचिनाटो को 7-6 (8/6), 6-3 से हराया।
Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक