क्रिसमस में किसी खास को देना चाहते हैं गिफ्ट, कम कीमत में खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन Featured

हम आपको 7000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन की जानकारी देंगे। न केवल सस्ते प्राइस बल्कि इन मोबाइल फोन के शानदार फीचर्स भी आपको काफी हैरान कर देगी। तो आइये जान लेते है कम कीमत में शानदार फिचर्स के साथ बेहतरीन मोबाइल फोन के बारे में।

 

25 दिसंबर यानि कि क्रिसमस फैस्टिवल का आगमन होने वाला है। क्रिसमस के दौरान परिवार और दोस्त एक -दूसरे को तोहफे देते है। तो अगर आप भी अपने दोस्त या फैमिली को तोहफे देने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी अपडेट दे रहे है जिससे तोहफे खरीदने में आपको जरा दी भी दिक्कत नहीं होगी। जी हां, हम आपको 7000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन की जानकारी देंगे। न केवल सस्ते प्राइस बल्कि इन मोबाइल फोन के शानदार फीचर्स भी आपको काफी हैरान कर देगी। तो आइये जान लेते है कम कीमत में शानदार फिचर्स के साथ बेहतरीन मोबाइल फोन के बारे में।  

JioPhone Next 

सबसे पहले बात करते है जियो के फोन के बारे में,  JioPhone Next मोबाइल की कीमत केवल 6,499 है। इस मोबाइल के डिस्प्ले की साइज 5.45 इंच है। यह स्मार्टफोन  1.3GHz quadcore Snapdragon 215 प्रोसेसर से लैस है। आपको इस मोबाइल में 13MP का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 8MP का है। इस मोबाइल को बैटरी बेकअप भी शानदार है। आपको इसमें 3,500mAh की बैटरी मिलेगी।

Redmi 9A

सस्ते मोबाइल में Redmi 9A का भी नाम शामिल है। इसकी कीमत  7,000 रुपये से कम है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज है और 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बेकअप की बात करे तो इसमें 5000mAH की बैटरी लाइफ है। 

Infinix Smart 5A

Infinix Smart 5A स्मार्टफोन की कीत 6,999 है और इसका पावर बेकअप बेमिसाल है। इसमें  5000mAh की बैटरी दी गई है। मोबाइल के कैमरे की बात करें तो इसमें  8MP Depth Sensor का ड्यूल रियर कैमरा है और 8MP का फ्रंट कैमरा है। 

Samsung Galaxy M01 Core 

Samsung Galaxy M01 Core की कीमत  4,999 रुपये है। इसमें 5.3 इंच की एचडी डिस्प्ले लगी हुई है और 1.5GHz quadcore MediaTek MT6739 64bit का प्रोसेसर शामिल है। बैटरी बेकअप की बात करें तो इसमें  3,000mAh की बैटरी है।मोबाइल में रियर कैमरा 8MP है और इसका फ्रंट कैमरा 5MP है।

Itel Vision 2S

Itel Vision 2S स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसकी पावर बैकअप 5,000mAh है। मोबाइल का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप है और इसका साइज 6.52 इंच है। 8MP का ड्यूल एआई कैमरा के साथ आपको इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। 

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13207/72 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13207/72 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक