×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 37,182 के स्तर पर

News Creation : अमेरिकी फेड की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटकर 37,182 के स्तर पर है. वहीं निफ्टी भी 52 अंकों की गिरावट के साथ 11,033 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़कर निफ्टी पर सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते देखे गए. आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट है.

शुरुआती कारोबार में शेयर का हाल

शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए. इसी तरह एक्‍सिस बैंक के शेयर 2.60 फीसदी लुढ़क गए. वहीं एचसीएल, इन्‍फोसिस, टीसीएस और आईटीसी के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक में 3 फीसदी की तेजी रही. जबकि इंडसइंड बैंक के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए.

इस बीच, बुधवार को रुपये में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 68.89 रुपये के स्तर पर खुला. बता दें कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 68.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 289.13 अंकों की गिरावट के साथ 37,397.24 पर और निफ्टी 103.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,085.40 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,950.21 के ऊपरी स्तर और 37,359.03 के निचले स्तर को छुआ. वहीं दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,267.45 के ऊपरी और 11,072.65 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

CCD : कैफ़े कॉफी डे के संस्थापक के मौत की गुत्थी अब तक उलझी हुई दिख रहीं हैं

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

उन्नाव रेप केस में लगातार नए नए हादसे से देश की कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर बड़ा प्रश्नचिन्ह

चंद्रयान-2 के सफ़र की पूरी जानकारी, आखिर अभी कहाँ पहुंचा है हमारा चंद्रयान, पढ़िये खबर

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक