बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा सरकार में मंत्री रहे जयभान सिंह पवैया का ट्रेन से बैग चोरी Featured

मंगलवार की रात ग्वालियर से दिल्ली के लिए दक्षिण एक्सप्रेस से हुए थे रवाना
बुधवार सुबह फरीदाबाद के पास चोर ने उड़ाया बैग, जीआरपी ने किया मामला दर्ज
ग्वालियर। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश में भाजपा सरकार में मंत्री रहे जयभान सिंह पवैया का ग्वालियर से दिल्ली जाते समय ट्रेन से बैग चोरी हो गया। बैग में 47 हजार नगद और एटीएम कार्ड रखा हुआ था। पवैया ने चोरी होने की घटना की शिकायत दिल्ली में हजरत निजामउद्दीन स्थित जीआरपी थाने में कराई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पवैया दक्षिण एक्सप्रेस से ग्वालियर से दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास एसी कोच से रवाना हुए थे। सुबह स्टेशन आने से पहले उनकी नींद खुली तो उन्हें उनका बैग गायब मिला। निजामउद्दीन स्टेशन पर उतरने के बाद पवैया ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी और मामला दर्ज कराया।
मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते जीआरपी तुरंत हरकत में आई और उसने दिल्ली के नजदीक के स्टेशनों के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। जांच शुरू हुई तो पता चला कि एक युवक को फरीदाबाद स्टेशन पर बैग ले जाते देखा गया है। पुलिस का कहना है चोर ने फरीदाबाद स्टेशन से कुछ देर पहले बैठ उड़ाया था। सीसीटीवी में युवक का फुटेज दिखने के बाद जीआरपी फरीदाबाद स्टेशन के आस-पास के इलाके में जांच की तो पवैया का बैग झाड़ियों में पड़ा मिल गया। इसमें से 47 हजार नगद और एटीएम गायब था। जबकि दस्तावेज और कपड़े ऐसे ही रखे हुए थे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक