ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कहा- भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए इस तरह की मांग कर रही
अगर अभी भी भाजपा ये चाहती है तो हम एक बार फिर बहमुत साबित कर देंगे
भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि एग्जिट पोल मनोरंजन का जरिया है। भाजपा उस पर जश्न मना रही है। सोशल मीडिया पर भी इसे घोटाला बताया जा रहा है। 23 मई को नतीजे सबके सामने आ जाएंगे। फ्लोर टेस्ट पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए इस तरह की मांग कर रही है। हम पिछले 4 महीने में 4 बार फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर चुके हैं। अगर अभी भी भाजपा ये चाहती है तो हम एक बार फिर बहमुत साबित कर देंगे।
मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। बैठक में शामिल होने आए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया ने कहा है कि जनता का आशीर्वाद रहा तो मैं जल्द ही मंत्री बनूंगा।
इससे पहले पीसीसी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री कहा कि राजीव जी ने देश को नई दिशा दी। आज लैपटॉप मोबाइल ये सब राजीव गांधी की सोच थी। जब राजीव गांधी कम्प्यूटर और आईटी लाए थे तो लोग हंसते थे। लोग कहते थे ये बेकार है, लेकिन आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का ही ये काम है, जिसके कारण देश की पहचान दुनिया में बनी।
चुनाव लड़े प्रत्याशियों से आज चर्चा करेंगे मुख्मयमंत्री
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री की चुनाव लड़े प्रत्याशियों से चर्चा शुरू हो गई है। इसके बाद वे मंत्रियों और विधायकों से भी अलग से बातचीत करेंगे। दो अलग-अलग होने जा रही इन बैठकों में लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आए नतीजों के बारे में चर्चा होगी। हालाकि सीएम ने सोमवार को दोपहर में दिल्ली से लौटने के बाद संगठन के पदाधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा की। इसके साथ ही पीसीसी में आज होने वाली बैठक की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की।
शिकायतें भी सुनेंगे
मुख्यमंत्री लोकसभा प्रत्याशियों और विधायकों से उनके क्षेत्र के बूथवार जानकारी प्राप्त करेंगे। इसमें मंत्रियों से उनके गृह जिले और प्रभार वाले जिले में सौंपी गई जिम्मेदारी पर भी चर्चा होगी। नाथ पहले ही पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों से कह चुके हैं कि जिन अधिकारियों ने चुनाव के दौरान दिक्कतें पैदा की हैं, उनके नाम पद सहित लिखकर दें। यह माना जा रहा है कि विधायक ऐसे अधिकारियों के बारे में भी बताएंगे। कांग्रेस पार्टी की नजर बैठक के दौरान ऐसे मामलों पर रहेगी जिनमें नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर काम किया है। ऐसे लोगों के नाम अनुशासनात्मक समिति के लिए कार्रवाई के लिए दिए जाएंगे, जिससे उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। सूत्रों के अनुसार, ऐसी शिकायतें मुरैना, भिंड, सागर और टीकमगढ़ लोकसभा से पार्टी को मिलीं हैं।