हरदा में पति-पत्नी और नाती की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार Featured

चीख सुनकर पहुंचे घर के अन्य सदस्यों ने मौके से ही हत्यारोपी को दबोचा
घर में चुपके से घुसा था हत्यारा रिश्तेदार , हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं
हरदा. जिले के सिराली के बेढ़ियाकलां गांव में रविवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपी मृतकों का रिश्तेदार है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या किस वजह से की ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पूर्व जनपद सदस्य भैयालाल उनकी पत्नी कुसुम और नाती आदित्य की उन्हीं के नजदीकी रिश्तेदार रामकृष्ण ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। चीखपुकार सुन घर के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को घटना जानकारी दी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त भैयालाल बरामदे में सो रहे थे। पास ही कमरे में उनकी पत्नी और नाती सो रहा था।
रविवार रात 11 बजे के बाद आरोपी रामकृष्ण चुपके से भैयालाल के कमरे में घुसा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला होते ही भैयालाल की चीख की अवाज सुन पत्नी कुसुम बाहर आई और चिल्लाना शुरू कर दिया। आरोपी ने कुसुम पर भी हमला कर दिया। कुसुम की आवाज सुन पीछे-पीछे आए नाती पर रामकृष्ण ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चीखपुकार के बाद घर के बाकी सदस्य भी जाग गए और उन्होंने रामकृष्ण को पकड़ लिया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक