ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation : देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. दोपहर करीब 3 बजे उनको मुखाग्नि दी गयी. बता दें कि सुषमा जी को मुखाग्नि उनकी पुत्री बांसुरी स्वराज नें दी. दिल्ली स्थित शवदाह गृह जो की लोधी रोड में स्थित है, वहां वे पंचतत्व में विलीन हो गयीं.
उनके अंतिम संस्कार में नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवानी और अमित शाह समेत देश के बड़े नेता मौजूद थे.
दोपहर 12 बजे से उनके अंतिम दर्शन के लिए उनका शव दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में रखा गया था, उसके पूर्व उनके निवास में उन्हें रखा गया था. जहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ देश के बड़ी बड़ी हस्तियाँ उन्हें श्रद्धांजलि देनें उनके निवास में एकत्रित थीं. प्रधानमंत्री मोदी भी उनके दर्शन के बाद भावुक हो गये थे.
वहीँ भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवानी भी भावुक दिखाई दिए. सुषमा स्वराज अटल बिहारी वाजपयी के मंत्रिमंडल तथा नर्रेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल के साथ ही दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुकी थी.
बता दें सुषमा स्वराज जी को कल अचानक ही दिल का दौरा पड़नें के कारण निधन हो गया था. जबकि उसके कुछ समय पहले ही अपनें ट्विटर अकाउंट से उन्होनें कश्मीर से धारा 370 हटाये जानें के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद भी दिया था, और उसके बाद देश के जानें मानें वकील जिन्होनें पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का केस अंतर्राष्ट्रीय अदालत में लड़कर उनकी फांसी को रुकवानें में अहम् भूमिका निभानें वाले हरीश साल्वे से फ़ोन में बात कर मजाकिया लहजे में अपनी फीस का 1 रुपये लेनें मिलनें के लिए आमंत्रित किया था.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :