ममतामयी मिनीमाता की 47वी पुण्यतिथि मनीं Featured

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मां मीनाक्षी देवी उर्फ मिनीमाता की पुण्यतिथि अकलतरा के सक्रिय समाजिक संगठन डॉ. अम्बेडकर विचार युवा संगठन के सदस्यों ने मनाई।
इस दौरान मिनीमाता को याद करते हुए उन्हें सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का निर्णय लिया। इस दौरान उनके किए उल्लेखनीय कार्यों को लोगो के बीच रखा गया। इस दौरान बीपी पाटले, व्यंकट रमन पाटले, भैरव प्रसाद रात्रे, संतोष बंजारे, सुरेश मिरचन्या, राजकिशोर धिरही, विकास भारद्वाज, सनीत बंजारे, निक्कु कुमार, छोटू सोनवानी, रामनाथ रात्रे, पुनीराम रात्रे, टोरेंश लहरे, खुशहाल धिरही, मोतीलाल कुर्रे, महेश्वर टंडन, केआर नोरगे, रामकुमार टंडन, वीरु पाटले, शिवकुमार टांडे, सत्यजीत कोसरिया, विक्की रात्रे, भीम सोनवानी, शनि सुर्यवंशी सहित संगठन के सदस्य एवं अन्य समाज व संगठन के लोग बडी़ संख्या मे उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक