भगवान जगन्नाथ का रथ खिंचने श्रद्धालुओं में मची होड़ Featured

किल्ला मंदिर व आमदी मंदिर से निकाली गई रथयात्रा, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
दुर्ग। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरुवार को शहर के प्रसिद्ध आमदी मंदिर रेल्वे स्टेशन चौक और किल्ला मंदिर तमेरपारा से पूरे श्रद्धा व आस्था के साथ धूमधाम से निकाली गई। रथ को खींचने श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। वहीं रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए पूरे रास्तेभर श्रद्धालुओं का रैला लगा रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं को मूंग-चना के प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान जगन्नाथ की यह रथयात्रा
पूरे शहर का भ्रमण करने उपरांत अंत में वापस मंदिर जाकर समाप्त हुई। रथ को फूलों से सुसज्जित किया गया था। जो आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13327/74 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक