Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation - ईमारत
×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

इंदौर : इंदौर के कल्प कामधेनु नगर में सरकार की ग्रीन बेल्ट पर एक अवैध बिल्डिंग को नगर निगम नें गिराया. दरअसल अवैध रूप से बनें इस हॉस्टल में निगम के आदेश के बाद बुलडोज़र और धमाकों के साथ पूरे तरीके से ज़मिदोज़ कर दिया गया. निगम के कार्यपालन यंत्री श्री ओ.पी. गोयल नें बताया कि पिछले सात महीनों से बिल्डर को 15 नोटिस दिए गये थे. मामले को हाई-कोर्ट में भी ले जाया गया था, हाई-कोर्ट का फैसला भी बिल्डर के विरुद्ध आया. निगम ऑफिसरों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट में बनें आस पास के और मकानों में भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि इसके पहले सोमवार को इस बिल्डिंग के सात स्तंभों को तीन किलो बारूद के विस्फोट से पहले ही कमज़ोर कर दिया गया था.

निगम अधिकारियों नें जानकारी दी कि जिस बिल्डिंग को गिराया गया है, उसे एक बिल्डर नें एक साथ तैयार किया था, इसे बनाने के लिए उसनें पहले नाले में पाइप डालकर उसे बंद किया, फिर दो हिस्सों में अपनी बिल्डिंग गैर कानूनी तरीके से बना ली.

मौके पर उपस्थित एक्स्प्लोसिव एक्सपर्ट शरद सर्पते जी नें बताया कि ‘बिल्डिंग के बेसमेंट और उपर की दो मंजिलों पर दीवारें गिराकर पिल्लर्स में 300 छेद किये गये, इसके पहले सोमवार को बिल्डिंग की नीव कमज़ोर करनें के लिए सिर्फ सात पिलर में 45 छेदों में 3 किलोग्राम बारूद के धमाके किये गये.’

इंदौर में बिल्डिंग ज़मींदोज़

बता दें कि ग्रीन बेल्ट में निगम के कर्मचारियों नें जे.सी.बी. से दीवारों को तोड़ कर विस्फोटक भरा था, तब कहीं 4 मंजिला बिल्डिंग को ज़मींदोज़ करनें में सफलता मिली.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

नीचे दिए ‘स्टार्स (*)’ पर हमारी खबर को रेटिंग दें और कमेंट बॉक्स में अपनें विचार ज़रूर बताएं

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

मुंबई के डोंगरी इलाके में एक 5 मंजिला इमारत ढही, 80 से ज्यादा लोगों की दबे होनें की खबर

 

 

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक