News Desk News Creation : नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यू.जी.सी. नेट 2019) परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए 9.42 लाख में से, कुल 4756 उम्मीदवारों ने JRF के लिए क्लियर किया है, जबकि 55701 ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा पास की है.

बता दें, पहले बताया जा रहा था परिणाम 12 जुलाई को जारी किए जाएंगे. यू.जी.सी.नेट का आयोजन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए  किया जाता है.

पास होने के लिए मार्क्स की जरूरत

नेट परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत) स्कोर करने की आवश्यकता होती है. योग्य उम्मीदवारों में से, केवल शीर्ष 6 प्रतिशत उम्मीदवार ही योग्य घोषित किए जाते हैं. आपको बता दें, ये परीक्षा भारत में 81 विषयों में 237 शहरों में 615 केंद्रों आयोजित की गई थी. पहले नेट परीक्षा का आयोजन सी.बी.एस.ई. की ओर से किया जाता था, लेकिन 2018 से एनटीए इस परीक्षा का आयोजन कर रही है.

CollegeStudents

कब हुआ था परीक्षा का आयोजन 

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13207/72 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13207/72 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक