Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation -
×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809


Notice: Trying to get property 'description' of non-object in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/user.php on line 59

रायपुर । होटल के अंदर एक युवक की मौत नें पुलिस और होटल के लोगों के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पहली रिपोर्ट में पुलिस नें आत्महत्या का संदेह बताया है. बता दें कि राजधानी के होटल राजदूत में ठहरे एक युवक की लाश मिली है. होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का बताया जा रहा है.
पुलिस नें युवक की शिनाख्त की और उसकी पहचान मुकेश सिदार निवासी सरायपाली के रुप में हुई है. जो एक कृषक है. कोतवाली सी.एस.पी. देवचरण पटेल नें बताया कि “मृतक युवक कल ही होटल पहुंचा था, और होटल के रुम नंबर 105 में ठहरा था. उसकी लाश छत की गैलरी में मिली है.” होटल संचालक के मुताबिक मृतक कल दोपहर में साढ़े बारह बजे होटल आया था. उसने खेती-किसानी के सिलसिले में रायपुर आना बताया था. रात को साढ़े आठ बजे उसने पानी की बोतल भी मांगी थी जो उसे दिया गया था, फिर वो सोने चला गया. रात साढ़े आठ के बाद उसनें अपने रूम को बंद कर दिया था. उसके बाद संचालक और कर्मचारियों की जानकारी के अनुसार उसके रूम में कोई भी नहीं गया. होटल संचालक नें भी आत्महत्या होने का अंदेशा किया है.
होटल संचालक नें आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब जाकर उसके कमरे में देखा गया तो वह वहां मौजूद नहीं था. जिसके बाद छत में जाकर देखा गया तो उसकी लाश पड़ी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर गोलबाजार थाना की टीम पहुंची. लाश के पास से पुलिस को एक जहर की बोतल भी मिली है. पुलिस के अनुसार उसने जहर पीकर खुदकुशी की है. अब मामला की तफ्तीश में राजधानी पुलिस लग गयी है, ये हत्या है या आत्महत्या ये तो समय ही बताएगा,  हालांकि युवक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है.

बीजिंग, प्रेट्र। वैसे तो चीन का शंघाई शहर अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ-साथ खूबसूरत इमारतों, परिदृश्‍यों और सांस्कृतिक विविधता के लिए भी जाना जाता है, लेकिन हत्या के एक वारदात नें लोगो को दहशत में दल दिया, जब शुक्रवार को पत्‍नी की हत्‍या करके उसके शव को 100 दिनों तक फ्रीजर में रखने के मामले में शख्‍स को मृत्‍युदंड की सजा दी गई है.

कपड़े की दुकान में क्‍लर्क के तौर पर कार्यरत झू ने पत्‍नी की हत्‍या के बाद उसके शव को 106 दिनों तक फ्रीजर में छिपा कर रखा. इस दौरान उसने पत्‍नी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉग इन कर दोस्‍तों व रिश्‍तेदारों को मैसेज भी भेजा. बता दें कि झू ने यह फ्रीजर ऑनलाइन खरीदा था. इस दौरान उसने अपनी पत्नी यांग लिपिंग के क्रेडिट कार्ड से लगभग 150,000 युआन (21,800 अमेरिकी डॉलर) खर्च किए. यांग (30 वर्ष) अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. झू ने अगस्त में शंघाई नंबर - 2 ‘इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट’ द्वारा सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी. खबर में कहा गया है कि शंघाई हायर पीपुल्स कोर्ट ने शुक्रवार को सजा बरकरार रखी.

झू ने मृत्‍यु दंड के खिलाफ कोर्ट में अपील दर्ज कराई जिसे शंघाई नंबर 2 इंटरमीडिएट पीपुल्‍स कोर्ट की अदालत ने अगस्‍त में खारिज कर दिया था. रिपोर्ट में कहा गया कि शंघाई हायर पीपुल्‍स कोर्ट ने शुक्रवार को मृत्‍युदंड की पुष्‍टि की. शादी के दस माह बाद 17 अक्‍टूबर 2016 को पत्‍नी यांग से बहस के दौरान झू ने उसकी हत्‍या कर दी.

30 वर्षीय झू शियाओडोंग ने हत्या के बारे में भूलने का प्रयास किया और इसके लिए एक अन्य महिला के साथ घूमता फिरता रहा. दूसरी महिला के साथ घूमने में अपनी पत्‍नी यांग पिंग के क्रेडिट कार्ड से 150,000 युआन यानि 21,800 डॉलर की रकम खर्च कर दी ताकि पत्‍नी की हत्‍या को वह दिमाग से निकाल सके. यांग अपने पिता की इकलौती संतान थी.

जीत की लय के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मध्यक्रम अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। विराट कोहली की टीम शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अंतिम ग्रुप मैच में उम्मीद करेगी कि महेंद्र सिंह धोनी सेमीफाइनल से पहले फॉर्म हासिल कर लें।

पहले ही अंतिम चार में दूसरा स्थान पक्का कर चुकी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है बशर्ते ऑस्ट्रेलिया पहले ही बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच में हार जाए इसलिए शीर्ष स्थान और न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित सेमीफाइनल के लिए काफी मशक्कत होगी क्योंकि खतरनाक इंग्लैंड का सामना करना मुश्किल होगा।

भारत और श्रीलंका की टीम -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप।

 

भारतीय टीम अपनी शीर्ष क्रम की सफलता है, पर ज्यादा निर्भर दिखाती है, जो एक चिंता का विषय साबित हो सकता है। उप-कप्तान रोहित शर्मा 544 रन के साथ उनके सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं।

श्रीलंका से भारत को संभलकर रहना होगा क्योंकि यह टीम इंग्लैंड जैसी टीम को मात दे चुकी है। इस मैच में उसके पास खोने को कुछ नहीं है इसलिए साख बचाने के लिए वह पूरे दम से भारत को मात देने की फिराक में होगी। भारत अगर श्रीलंका पर जीत हासिल करता है तो उसके 15 अंक होंगे लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया भी अपना मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक होंगे और वह लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करेगी।

मैच का समय

6 जुलाई, शनिवार, सुबह 10:30  बजे (लोकल टाइम), सुबह 09:30 (जीएमटी), दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग का मज़ा इन चैनल्स पर उठाइए

भारत में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स1  स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1, तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी इन चैनलों पर होगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

रायपुर महिला से धोखाधड़ी के मामले में अग्रिम जमानत पर चल रहे भाजपा नेता प्रकाश बजाज की मुश्किलें बढती दिखा रहीं हैं. प्रकाश बजाज की जमानत याचिका को आज कार्ट नें ख़ारिज कर दिया है. सेशन कार्ट में लंबित ज़मीन के धोखाधड़ी मामले को लेकर प्रकाश बजाज नें अग्रिम जमानत की गुहार लगे थी, जिसे न्यायाधीश सुनील नंदे नें आज फैसला सुनते हुए ख़ारिज कर दिया. हालांकि अभी इस मामले में आरोपी प्रकाश बजाज फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश राजधानी पुलिस कर रही है।

रायपुर के तेलीबांधा थाने में महिला नें प्रकाश बजाज के खिलाफ रिपोर्ट कराया था, जिसमें ज़मीन के लिए पैसा लेकर उसे धोखा देनें का आरोप लगाया था.

ये है पूरा मामला

गायत्री नगर निवासी किरण पति राकेश राव (34) ने वर्ष 2016 में मकान खरीदने के लिए ब्रोकर मोहन होतवानी से संपर्क किया. उसने भावना नगर स्थित भाजपा नेता प्रकाश बजाज का एक नया मकान दिखाया. मकान पसंद आने पर किरण ने मकान का सौदा करने के लिए मोहन के साथ प्रकाश बजाज के लाल बाग इन द्वितीय तल स्थित ऑफिस गई. वहां पर प्रकाश बजाज ने 40 लाख रुपये में मकान का सौदा किया. जिसकी राशी उसनें नकद में मांगी. किरण नें नकद देनें में असमर्थता जताई तो प्रकाश ने बयाना रकम 10 लाख रुपये नकद, बाकी 30 लाख रुपये खुद फाइनेंस करा देने की बात की. किरण नें प्रकाश बजाज को फाइनेंस नहीं होने पर दिए हुए 10 लाख रूपए वापिस करनें के भरोसे पर पैसे दे दिए. महिला ने प्रकाश को साढ़े 7 लाख रुपए नकद और ढाई लाख रुपए का चेक दिया था। जब भी वह घर के बारे में बजाज से पूछती तो वह आनाकानी करता. पैसों की मांग करती थी तो प्रकाश बजाज उसे अकेले में बुलाता. तंग आकर महिला ने सिविल लाइन पुलिस से शिकायत की थी. मामले में पुलिस ने प्रकाश बजाज को गिरफ्तार किया था, जिसमे वो जमानत पर है. वहीं धोखाधड़ी मामले जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस किसी भी समय प्रकाश की गिरफ्तार कर सकती है.

 

– पेट्रोल-डीजल, सोना, चांदी और काजू महंगे होंगे
– आयात शुल्‍क में होगी वृद्धी, कई चीजों के बढ़एंगे दाम
– सिंथेटिक रबर, पीवीसी, टाइल्‍स और ऑटो पार्ट्स महंगा होंगे
– तंबाकू उत्‍पाद महंगा होगा
– लाउडस्‍पीकर, ऑप्टिकल फाइबर, एसी, सीसीटीवी कैमरा, स्‍टेनलेस उत्‍पाद, मूल धातु के फिटिंग्सि, फ्रेम और सामान, वीडियो रिकॉर्डर, व्हीकल हॉर्न, सिगरेट आदि महंगे हुए हैं।

 

– इलेक्ट्रिक कारें सस्‍ती हो जाएंगी। लेकिन यह अभी चलन में नहीं हैं
– होम लोन लेना भी सस्‍ता होगा
– सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख की छूट
– साबुन, शैंपू, बालों का तेल, टूथपेस्‍ट, डेटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान जैसे- ब्रीफ केस, पंखे, सेनिटरी वेयर, कंटेनर, लैम्‍प, यात्री बैग, बोतल सस्ते हुए
– रसोई में प्रयुक्‍त सामान जैसे बर्तन, पास्‍ता, धूपबत्‍ती, मयोनेज, नमकीन, सूखा नारियल, गद्दा, बिस्‍तर, चश्‍मा फ्रेम, बांस फर्नीचर, सैनिटरी नैपकिन, ऊन और ऊनी धागे सस्‍ते हुए।

 

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। पेश किए गए बजट के अनुसार, बैंकों से एक साल में एक करोड़ रुपये की अधिक की निकासी पर अब दो फीसदी टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) लगेगा। यानी, बैंकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी करने पर दो फीसदी कर चुकाना पड़ेगा। वहीं, निर्मला सीतारमण ने घर किराये पर लेने के मुद्द पर जल्द ही कई सुधार लाने की बात कही है।

पीएम मोदी ने कहा कि “इस बजट में वर्तमान ही नहीं, भावी पीढ़ी की चिंता साफ साफ नजर आती है। पीएम मोदी ने कहा कि बजट में फैसले जो लिए गए हैं, वे नौजवानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। यह बजट आपके संकल्पों, सपनों का भारत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। मैं काशी में कल इसपर विस्तार से बात करने जा रहा हूं”

मोदी सरकार पैतृक संपत्ति को बेच खाने वाले बिगड़ैल बेटे की तरह काम कर रही है: कांग्रेस

रायपुर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि निर्मला सीतारमण का बजट अम्बानी और अडानी की तरक्की बढ़ाने का बजट है, देश की तरक्की का बजट नहीं है। मोदी सरकार पैतृक संपत्ति को बेच खाने वाले बिगड़ैल बेटे की तरह काम कर रही है।

बजट में किसान, मजदूरों गरीबो आम लोगो के लिये कुछ भी नहीं है। आम आदमी के लिये मोदी सरकार में शौचालय और कुछ लोगो के लिये प्रधानमंत्री आवास के अलावा और कुछ भी नहीं किया। इसके साथ ही आरोप लगाया कि देश में करीब 7000 कंपनियां बंद हुई, जिसकी जगह अम्बानी और अडानी ले लेंगे, इस बजट का कुल सार सिर्फ उन्हें फायदा पहुँचाना निकल रहा है।

 

दरभा बस्तर के थाना दरभा में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस नें मुश्तैदी दिखाते हुए, एक वाहन से लगभग 19 लाख रूपए का गांजा जब्त किया.

अभी बस्तर संभाग में गांजा और इस तरह के मादक पदार्थो के अवैध धंधों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिसके लिए बस्तर के पुलिस अधीक्षक दीपक झा और ए. एस. पी. संजय महादेवा नें सघन जांच करनें के निर्देश दे रखें हैं. इसी कड़ी में कल 3 जुलाई को एक अज्ञात सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. बता दें की पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक गेरुआ रंग की टाटा टर्बो ट्रक में गांजा की तस्करी की जा रही है. मामले को सँभालते हुए दरभा पुलिस नें राष्ट्रिय राजमार्ग 30 में फारेस्ट नाका के पास छोटी बड़ी गाड़ियों की तलाशी ली.

गाड़ियों की चेकिंग के दौरान सुकमा के तोंगपाल इलाके से आ रही एक ट्रक जिसका नंबर CG 04 J 3078 था, उसमें पुलिस नें सरसरी जाँच में ही गाड़ी के ट्राली से भारी मात्र में मौजूद मादक पदार्थ गांजा पकड़ा.

पूछताछ में गाड़ी में मौजूद चालक नें अपना नाम दिलीप कुमार साहू बताया, जो रायपुर के गुढ़ियारी में पारवती नगर का निवासी है, इसकी उम्र 23 वर्ष है. आरोपी नें जानकारी दी कि “वाहन में भरे चैम्बर में गांजा भरा हुआ था जिसे जगदलपुर के रास्ते रायपुर में बेचनें के लिए ले जाना था”

पुलिस नें 380 किलोग्राम गांजे के होने की पुष्टि की है, जिसका मूल्य लगभग 19 लाख रूपए बताया गया है. पुलिस नें गाडी के सारे कागज़ात और दस्तावेज़ जब्त कर लिए हैं. आरोपी दीपक कुमार साहू के खिलाफ दरभा थानें में अपराध क्र. 33/2019  धारा 20 (ख) (2) (ग) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है.

दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, उप-निरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, स.उप.नि. भुवनेश्वर चंद्रवंशी, घनश्याम नेताम, आरक्षक ओमकार पात्र, श्रीधर पुजारी और थाना के कर्मियों नें सुझबुझ दिखाते हुए पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया.

 

बस्तर सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बस्तर की जीवनदायनी राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH-30 रायपुर से जगदलपुर 300 किमी  तक जिसमे वर्तमान में रायपुर से धमतरी 85 किमी सड़क का फोरलेन  निर्माण हो चुका है शेष बचे 215 किमी सड़क  का फोरलेन करने की मांग की। जिसपर केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री ने अगले सप्ताह बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ बैठकर उक्त मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के दौरान प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गैदु और शहर जिला सचिव राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।

विश्वभर में फेसबुक और व्हाट्सएप डाउन चल रहे हैं. फेसबुक पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, लेकिन कुछ  फीचर्स ठीक से काम नहीं कर रहा है. डाउनडिक्टेटर डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार शाम अचानक ही फेसबुक कंपनी के सभी प्लेटफार्मों में परेशानी शुरू हो गई। इस दौरान कुछ उपयोगकर्ताओं के फेसबुक खातों में लॉगिन नहीं हो पाया, तो कुछ फोटा-वीडियो अपलोड नहीं कर पाए. हालांकि, पेज खुल रहा है. भारत में भी इसका असर दिख रहा है. फोटो नहीं दिख रहे हैं. फेसबुक डाउन की खबर यूरोप, अमेरिका, साउथ अमेरिका, जापान और अफ्रीकन देशों से आ रही है. फेसबुक इंक ने भी माना कि कुछ उपयोगकर्ताओं को उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर मीडिया फाइल इधर से उधर भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. फेसबुक इंक की तरफ से कहा गया कि इस समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है. वाट्सएप पर इधर से उधर भेजे गए मीडिया संदेश सेंड तो हुए, लेकिन दूसरी तरफ डाउनलोड नहीं हो पाए. इंस्टाग्राम में भी ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

एक वेबसाइट के मुताबिक 14000 से ज्यादा इंस्टाग्राम, 7500 फेसबुक और 1600 से ज्यादा वाट्सएप उपयोगकर्ताओं ने इस तरह की परेशानी होने का मामला ट्विटर पर शेयर किया था। इसके लिए वाट्सएप डाउन, फेसबुक डाउन और इंस्टाग्राम डाउन जैसे हैशटैग भी ट्विटर पर दिखाई दिए।

तकनीकी जानकार इसे सैटेलाइट और सर्वर की समस्या बता रहे है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. आपको बता दे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और वट्सऐप तीनो एक ही सर्वर पर काम करते है, जिसमें तकनीकी ख़ामियाँ आने के कारण तीनो सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म ठीक से काम नहीं कर रहें हैं. 

बिलकुल ऐसी ही समस्या इसी वर्ष मार्च में भी उपयोगकर्ताओं को आई थी, जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने की वजह से लोगो को काफी तकलीफें हुई थी.

जगदलपुर: जगदलपुर से महज़ 30 किलोमीटर में स्थित विकास खण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम बेलर के खालेपारा में कल दिनांक 3-7-2019 को किसी किसान द्वारा सम्भवतः बाड़ी में लगाये गये बीज में ज़हर मिलाकर छिड़काव करने के कारण सैकड़ों मुर्गियों की मौत हो गई। जिसके कारण किसानों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हुआ। बता दें कि बस्तर में ग्रामीणों के व्यव्सायों में से एक व्यवसाय मुर्गी पालन भी है, बहुत से किसान खेती के साथ इसे भी अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए उपयोगी व्यवसाय मानते है। किसान हमेशा से किसी न किसी आपदा का शिकार होता रहा है।

बस्तर के किसान तो वैसे भी बहुत ही परेशानियों के बीच गरीबी को झेल रहा है, जो सर्वविदित है। मुर्गियों की कीटनाशक के सेवन से अचानक मौत के कारण ग्रामीणों पर संकट का बादल अचानक छा गया। सभी जानते है बस्तर के किसान आर्थिक रूप से लगभग कमजोर ही होते हैं, जिसकी पूर्ति के लिए मूर्गी, बत्तख, बकरी, भेड़, आदि पालकर रखते है, और आवश्कतानुसार उन्हें बेच कर अपने आवश्कता की पूर्ति करते हैं। लेकिन इस घटना से व्यथित ग्रामीण महिला सुदनी एवं अवन्ति आदि ने रो-रो कर बताया “हमारे इलाके में अचानक मुर्गियों के मौत से हमारे जीवन में बहुत बड़ा पहाड़ टूट पड़ा अब हम हमारे बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे एवं खेती का काम कैसे करेंगे” इन दोनों महिलाओं ने बताया “छोटे चूजों के अलावा लगभग प्रत्येक के मुर्गा ,मुर्गी 20,22,की संख्या में काल के गाल में समा गये जिसे बेचने पर हजारों रुपय प्राप्त होते जिससे हमारा जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है”

इतनी मुर्गियों की मौत लगभग 1 घण्टे के अंदर हुई, जिसे देखते हुये पशुचिकित्सक ने उन मुर्गियों को तत्काल कम से कम दो फीट ज़मीन के अंदर खोद कर गाड़ने की सलाह दी एवं बची हुई मुर्गियों को अपने घर के अंदर रखने की सलाह दी एवं मुर्गियों को नींबू रस युक्त पानी पिलाने की सलाह दी एवं कम से कम कीटनाशक के उपयोग हेतु भी अपील किया

क्या शासन प्रशासन के पास इस अचानक आये आपदा हेतु कोई योजना है यदि है तो इन ग्रामीण किसानों को तत्काल मदद करने की कार्यवाही की जानी चाहिए।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नें आज से मुख्यमंत्री जन चौपाल की शुरुआत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सिविल लाइन स्थित निवास से बुधवार को जनता के बीच जन चौपाल की शुरुआत की है। सीएम हर सप्ताह बुधवार के दिन सुबह 11 बजे चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे। आज पहले दिन सुबह 7 बजे से ही काफी संख्या में लोग दूरदराज इलाकों से अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे है। सीएम बघेल ने वेबसाइट का शुभारंभ कर जन चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत की।  इस बीच सीएम हाउस के बाहर तगड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। निगम मंडलों में नियुक्ति की मांग को लेकर भी कई लोग प्रदेश के दूर दराज से आए हैं। अनेक जरूरतमन्द मरीजों ने “जन चौपाल कार्यक्रम” में प्रदेश मुखिया से मिलकर इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सहानुभूति पूर्वक सुनीं और मदद का आश्वासन दिया।

इस मामले नें भी राजनैतिक तूल पकड़ा

जन चौपाल में एक और मामले नें मीडिया जगत में काफी सुर्खिया बटोरी, जिसमें ये कहा गया कि ‘लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा’ दरअसल छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल के लोग गमछा पहनते है, सुरक्षा के लिहाज़ से सी.एम. आवास के बाहर लोगों के गमछे उतरवा दिये गये. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में उतरवाए गए गमछो नें राजनैतिक तूल पकड़ा और कुछ लोगों द्वारा इसे छत्तीसगढ़ी संस्कृति और सम्मान पर ठेस पहुँचाने की बात कह डाली.

सुरक्षा के लिहाज़ से लोगों के गमछे 

जन चौपाल तक पहुँचाने का तरीका

जन-चौपाल में पहुंचने वालों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक नंबर दिया जाएगा. उस नंबर के आधार पर लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. सी.एम. बघेल के जन-चौपाल के दौरान मुख्य सचिव सुनील कुजूर, पुलिस विभाग से डी.जी.पी. डी.एम. अवस्थी सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न केवल लोगों की समस्याएं सुनेंगे बल्कि यथा संभव समस्याओं का निराकरण भी करेंगे.


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/user.php on line 269

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक


Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223