Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation -
×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809


Notice: Trying to get property 'description' of non-object in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/user.php on line 59

News Creation : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) ने लाहौर में अवैध तरीके से एक भूखंड हड़पने और उस पर मदरसा बनाने के लिए सईद और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. लाहौर में आतंक रोधी अदालत (एटीसी), ने सईद और उसके सहयोगियों- हाफिज मसूद, अमीर हमजा और मलिक जफर को हाल ही में अपने मदरसे के लिए जमीन के अवैध इस्तेमाल से जुड़े मामले में तीन अगस्त तक 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी.

अमेरिका के वित्त विभाग ने सईद को आतंकवादी सूची में डाल रखा है और अमेरिका ने 2012 से ही सईद को सजा दिलाने के लिए सूचना देने के वास्ते एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव में पाकिस्तानी अधिकारियों ने जेयूडी और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों और आतंकवाद के वित्त पोषण के वास्ते निधि जुटाने के लिए ट्रस्टों के इस्तेमाल के मामलों की जांच शुरू की है.

सईद के नेतृत्व वाले जेयूडी को 2008 मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार लश्करे तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है. संबंधित घटनाक्रम में, लाहौर उच्च न्यायालय ने सईद और उसके सात सहयोगियों द्वारा आतंक के वित्तपोषण और धन शोधन के आरोपों को चुनौती देने वाली याचिकाओं के संबंध में संघीय सरकार, पंजाब सरकार और आतंक रोधी विभाग को नोटिस जारी किया. दो हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया है. 

उज्वल निकम

भारत के विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम नें इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्या कहा-

विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा पाकिस्तान पूरी दुनिया को पागल बना रहा है कि उसने हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया है. हमें देखना होगा कि वह क्या सबूत कोर्ट के आगे रखता है. उसे सजा दिलाने के लिए किस तरह की कोशिश करता है. अन्यथा ये एक ड्रामा है.  भारत सरकार के वकील उज्जवल निकम कई चर्चित मर्डर और आतंकी हमलों की पैरवी कर चुके हैं. जिन आतंकवादी घटनाओं में उन्होंने पैरवी की है उनमें 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट और 2008 मुंबई धमाके प्रमुख हैं. इनके अलावा जिन चर्चित हत्याओं में पैरवी कर चुके हैं उनमें गुलशन कुमार मर्डर, प्रमोद महाजन मर्डर केस और 2013 मुंबई गैंगरेप केस प्रमुख है.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

तो इस लेख के बाद शुरू हुआ है, "#sareetwitter" पढ़िये ये रोचक जानकारी, देखें लोगों की प्रतिक्रिया

नए संकट में पड़े पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी मुकेश गुप्ता, ज़मीन विवाद में गिरफ्तारी तय

 

Desk News Creation : ट्विटर में इन दिनों साड़ी का ट्रेंड चल रहा है, इसमें बहुत सी महिलाएं और खास कर सेलिब्रिटीज अपनें पसंद की साड़ीयों में अपनी फोटो शेयर कर रहीं हैं, इस मुहिंम को #sareetwitter के नाम से जाना जा रहा है. सोमवार की सुबह ये  ट्रेंड की शुरुआत हुई और मंगलवार आते आते तो मानो इस ट्रेंड में महिलाओं की साड़ी पहनीं तस्वीरों की बाढ़ सी आ गयी. Read

रायपुर : पूर्व आई.पी.एस. और निलंबित अधिकारी मुकेश गुप्ता कभी भी गिरफ्तार हो सकतें हैं. खबर मिली है कि दिल्ली स्थित उनके निवास पर पुलिस नें कार्यवाही करते हुए उनको गिरफ्तार करनें के लिए, एक बार दबिश दे चुकी है, लेकिन मुकेश गुप्ता वहां नहीं मिले. Read

इंदौर : इंदौर के कल्प कामधेनु नगर में सरकार की ग्रीन बेल्ट पर एक अवैध बिल्डिंग को नगर निगम नें गिराया. दरअसल अवैध रूप से बनें इस हॉस्टल में निगम के आदेश के बाद बुलडोज़र और धमाकों के साथ पूरे तरीके से ज़मिदोज़ कर दिया गया. निगम के कार्यपालन यंत्री श्री ओ.पी. गोयल नें बताया कि पिछले सात महीनों से बिल्डर को 15 नोटिस दिए गये थे. मामले को हाई-कोर्ट में भी ले जाया गया था, हाई-कोर्ट का फैसला भी बिल्डर के विरुद्ध आया. निगम ऑफिसरों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट में बनें आस पास के और मकानों में भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि इसके पहले सोमवार को इस बिल्डिंग के सात स्तंभों को तीन किलो बारूद के विस्फोट से पहले ही कमज़ोर कर दिया गया था.

निगम अधिकारियों नें जानकारी दी कि जिस बिल्डिंग को गिराया गया है, उसे एक बिल्डर नें एक साथ तैयार किया था, इसे बनाने के लिए उसनें पहले नाले में पाइप डालकर उसे बंद किया, फिर दो हिस्सों में अपनी बिल्डिंग गैर कानूनी तरीके से बना ली.

मौके पर उपस्थित एक्स्प्लोसिव एक्सपर्ट शरद सर्पते जी नें बताया कि ‘बिल्डिंग के बेसमेंट और उपर की दो मंजिलों पर दीवारें गिराकर पिल्लर्स में 300 छेद किये गये, इसके पहले सोमवार को बिल्डिंग की नीव कमज़ोर करनें के लिए सिर्फ सात पिलर में 45 छेदों में 3 किलोग्राम बारूद के धमाके किये गये.’

इंदौर में बिल्डिंग ज़मींदोज़

बता दें कि ग्रीन बेल्ट में निगम के कर्मचारियों नें जे.सी.बी. से दीवारों को तोड़ कर विस्फोटक भरा था, तब कहीं 4 मंजिला बिल्डिंग को ज़मींदोज़ करनें में सफलता मिली.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

नीचे दिए ‘स्टार्स (*)’ पर हमारी खबर को रेटिंग दें और कमेंट बॉक्स में अपनें विचार ज़रूर बताएं

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

मुंबई के डोंगरी इलाके में एक 5 मंजिला इमारत ढही, 80 से ज्यादा लोगों की दबे होनें की खबर

 

 

दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रिय संगठन महामंत्री आर.एस.एस.  का कोई प्रमुख प्रचारक होता है. इस पद पर अभी रामलाल थे, जिन्हें आर.एस.एस. नें वापिस बुला लिया है. और उनके स्थान पर व्ही. सतीश को भेजा जाएगा. हालाँकि अभी तक आर. एस. एस. की तरफ से इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है. मगर संगठन नें खुद में एक बड़े बदलाव का संकेत ज़रूर दिया है.

व्ही.सतीश

व्ही.सतीश

खबर है कि, रामलाल को अब आर. एस. एस. का अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख बनाया गया है. अखिल भारतीय संपर्क की कमान इस समय अनिरुद्ध देशपाण्डेय के हाथ में है. उसी तरह गोपाल आर्य को आर.एस.एस. नें पर्यावरण गतिविधियों का राष्ट्रीय समन्वयक के पद पर भेजा है.

रामलाल पिछले करीब दस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री के पद पर थे. कई वर्षों के बाद उनकी आर.एस.एस. के मूल संगठन में वापसी हुई है. आर.एस.एस. अपनें अन्य संगठनों के साथ आंशिक रूप से मिले होनें के लिए, संगठन से विभिन्न पदों पर आर.एस.एस. कार्यकर्ताओं को नियुक्त करता है.  

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

नीचे दिए ‘स्टार्स (*)’ पर हमारी खबर को रेटिंग दें और कमेंट बॉक्स में अपनें विचार ज़रूर बताएं

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

मुंबई के डोंगरी इलाके में एक 5 मंजिला इमारत ढही, 80 से ज्यादा लोगों की दबे होनें की खबर

पकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव पर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फैसला, पढ़िये पूरी खबर

पाक, सऊदी अरब और रूस समर्थित, चीन में शोषित उइगर मुस्लिमों के बारे में जानते हैं?, पढ़ें पूरी सच्चाई

'अमीरों से ली और गरीबों को दो' ये है सरकार का विकास मॉडल : नितिन गडकरी

क्या हुआ जब अमित शाह नें ओवैसी को दे डाली 'चुप' रहनें की हिदायत

नवजोत सिंह सिद्धू नें छोड़ा मंत्री पद, कही ये बातें, क्या वजहें थी रिपोर्ट पढ़ें

 

दिल्ली : पकिस्तानी जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के रिहाई के लिए कदम उठाते हुए, नीदरलैंड में हेग शहर में एक अंतर-राष्ट्रिय कोर्ट (I.C.J.) में सुनवाई शुरू हो गयी है.Read

दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के मुताबिक नए भारत के आधारभूत ढांचे का विकास किया जा रहा है जिसमें पिछले पांच वर्षो में 17 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं का काम अवार्ड हुआ है, साथ ही 8.41 लाख करोड़ रूपए की संशोधित लागत वाली भारतमाला परियोजना के तहत 65 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। 

वर्ष 2019-20 के लिये सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अगर लोग अच्छी सड़क चाहते हैं तो वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि 'रोड टैक्स प्रणाली जारी रहेगी क्योंकि सरकार के पास पर्याप्त कोष नहीं है। 

मंत्री ने कहा, ''जो दे सकते हैं, उनसे लो और जो गरीब हैं, उन्हें दो। हमारी सरकार विकास के इसी मॉडल पर काम कर रही है ताकि प्रधानमंत्री के नये भारत के विकास के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस एवं कुछ अन्य सदस्यों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार किसी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं करती।

मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में करीब 40 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ और वैश्विक स्तर के हाइवे नेटवर्क तैयार करने पर 4 लाख 31 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए। यह संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के पांच वर्षों की तुलना में ज्यादा है।

गडकरी ने कहा सिर्फ उनके मंत्रालय ने पिछले पांच सालों में जीडीपी में पौने तीन प्रतिशत का योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में सड़क, पोत परिवहन और जल संसाधन के क्षेत्रों में 17 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का काम अवार्ड किया गया, लेकिन एक भी रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, ''मैं सदन को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जो प्राथमिकता तय की थी उसके बहुत अच्छे नतीजे आए हैं। मंत्री ने कहा कि पांच साल में 17 लाख करोड़ रुपये के काम अवार्ड हुए। इनमें से 11 लाख करोड़ रुपये के काम सड़क क्षेत्र में, छह लाख करोड़ रुपये के काम पोत परिवहन और एक लाख करोड़ रुपये जल संसाधन क्षेत्र में हुए।

गडकरी ने कहा, ''इतने काम हो रहे हैं और एक भी रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। मंत्री के जवाब के बाद आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने गडकरी के कार्यों की सराहना करते हुए अपने सभी कटौती प्रस्तावों को वापस ले लिया। इसके बाद सदन ने ध्वनिमत से अनुदान की मांगों को मंजूरी दे दी।
 
मंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की कुछ समस्या है। ''कई सांसदों ने कुछ मुद्दे उठाए हैं, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि 80 फीसदी भूमि का अधिग्रहण होने तक हम सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि साल 2014 से पहले से रुकी हुई 400 से अधिक परियोजनाओं से संबंधित 95 फीसदी समस्याएं खत्म की जा चुकी हैं। इससे बैंकों का तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) होने से बचाया गया। 

सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि हम 22 ग्रीन एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। इनमें से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे एक है। इससे दोनों महानगरों की दूरी 120 किलोमीटर कम हो जाएगी। सड़क परिवहन मंत्री ने लोकसभा में कहा कि इस ग्रीन हाइवे के 60 प्रतिशत ठेके आवंटित किए जा चुके हैं, इसलिए ढाई से तीन साल के बाद 12 घंटों में दिल्ली से मुंबई जाना संभव हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई मार्ग देशभर में तैयार किए जा रहे ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे नेटवर्क का ही एक हिस्सा है। यह गुड़गांव से शुरू होकर सवाई माधोपुर, अलवर, रतलाम, झाबुआ, वड़ोदरा होते हुए मुंबई जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट पर सिर्फ जमीन अधिग्रहण में 16 हजार करोड़ रुपये की बचत की है।

राजमार्गो पर पथकर के संबंध में सदस्यों के सवाल पर मंत्री ने कहा, '' पथकर जिंदगी भर बंद नहीं हो सकता। कम या ज्यादा हो सकता है। उन्होंने कहा कि चार महीने में सभी टॉल को फास्टट्रैक किया जायेगा। जो भी श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी का उपयोग करना होगा, वह करेंगे.. किसी को रूकने की जरूरत नहीं होगी।
 
सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं के बारे में सदस्यों की चिंताओं पर गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में हर साल देश में डेढ लाख लोग मारे जाते हैं। इनमें से आधे लोगों की मौत के लिये रोड, इसका डीपीआर और रोड इंजीनियरिंग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि देशभर में 786 ब्लॉक स्पॉट की पहचान की गई है और इस संबंध में 15 हजार करोड़ रूपये की परियोजना तैयार की गई है। इसे विश्वबैंक और एशियाई विकास बैंक को दिया गया है। 

गडकरी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश में सड़क हादसों में केवल 3.5 से 4 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने सड़क दुर्घटनाओं में 15 प्रतिशत तक कमी लाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए हम संरक्षा सुरक्षा विधेयक सदन में लाना चाहते हैं जिसे 18 राज्यों के परिवहन मंत्रियों ने तैयार किया है। यह स्थाई समिति और संयुक्त प्रवर समिति दोनों में गया। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से लोगों की जान बचाने के लिए विधेयक को संसद की मंजूरी जरूरी है।

 

 

 यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

News Creation (मनोरंजन) : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर रही है. दर्शकों का प्यार फिल्म को मिल रहा है. बढ़ते दिनों के साथ सुपर 30 की कमाई और बढ़ रही है. और उम्मीद है की बहुत जल्द फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए. पिछले 4 दिनों में फिल्म नें लगभग 54 करोड़ की कमाई कर ली है, फिल्म निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर नें भी फिल्म की काफी तारीफ़ की है. असल में शेखर कपूर नें हाल ही में ट्विट कर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में ज़ाहिर की. इनके अलावा और भी स्टार्स और फिल्मों से जुडी हस्तिय ऋतिक रोशन की सुपर 30 की काफी तारफ की है. शेखर कपूर नें ट्विट कर लिखा कि “सिनेमा हॉल में फिल्म देखते हुए मैं सोच रहा था कि कहीं कोई मेरे आंसूओं को न देख ले, क्योकि फिल्म देखते हुए मैं रो रहा था. सुपर 30 एक अच्छी कहानी होनें के साथ साथ एक अलग किस्म की कहानी है. ऋतिक रोशन की परफॉरमेंस नें मुझे इमोशनल कर दिया.”

 

सुपर 30

सुपर 30 

खबरों में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सुपर 30 की स्पेशल स्क्रीनिंग में उनके घर के सदस्य भी उनकी एक्टिंग देख कर रो दिए थे. रिपोर्ट के अनुसार उनकी माँ और उनकी नानी फिल्म देखते हुए रो दिए थे. सुपर 30 में ऋतिक बिहार के एक शिक्षक आनंद कुमार का किरदार निभाते नज़र आये, जिन्होनें बड़े संघर्ष के बाद सुपर 30 के नाम से एक कोचिंग इंस्टिट्यूट बनाया है. ये आनंद कुमार की ज़िन्दगी पर बनीं एक बायोपिक है.

खास बात ये है कि फिल्म को बिहार की सरकार नें दर्शकों के लिए टैक्स फ्री कर दिया है.

 यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

News Creation (देश) : आज आधी रात के बाद वो होगा जो 149 साल पहले हुआ था.  ज्योतिष शास्त्र इसे महा संयोग कह रहा है, तो वैज्ञानिक इसे अद्भुत खगोलीय घटना कह रहें हैं. पुरे 54 हज़ार 383 दिन के बाद ये महा संयोग हो रहा है. जब गुरु पूर्णिमा पर इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण लग रहा है. दुनिया भर से ये ग्रहण एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, और दक्षिण अमेरिका के सबसे ज्यादा हिस्सों में दिखाई देगा.

आगे पढ़ें-

News Creation देश : मुंबई के डोगरी इलाके में चार मंजिला इमारत गिर गई जिसमें करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है. Read


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/user.php on line 269

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक


Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223