दरभा बस्तर के थाना दरभा में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस नें मुश्तैदी दिखाते हुए, एक वाहन से लगभग 19 लाख रूपए का गांजा जब्त किया.

अभी बस्तर संभाग में गांजा और इस तरह के मादक पदार्थो के अवैध धंधों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिसके लिए बस्तर के पुलिस अधीक्षक दीपक झा और ए. एस. पी. संजय महादेवा नें सघन जांच करनें के निर्देश दे रखें हैं. इसी कड़ी में कल 3 जुलाई को एक अज्ञात सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. बता दें की पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक गेरुआ रंग की टाटा टर्बो ट्रक में गांजा की तस्करी की जा रही है. मामले को सँभालते हुए दरभा पुलिस नें राष्ट्रिय राजमार्ग 30 में फारेस्ट नाका के पास छोटी बड़ी गाड़ियों की तलाशी ली.

गाड़ियों की चेकिंग के दौरान सुकमा के तोंगपाल इलाके से आ रही एक ट्रक जिसका नंबर CG 04 J 3078 था, उसमें पुलिस नें सरसरी जाँच में ही गाड़ी के ट्राली से भारी मात्र में मौजूद मादक पदार्थ गांजा पकड़ा.

पूछताछ में गाड़ी में मौजूद चालक नें अपना नाम दिलीप कुमार साहू बताया, जो रायपुर के गुढ़ियारी में पारवती नगर का निवासी है, इसकी उम्र 23 वर्ष है. आरोपी नें जानकारी दी कि “वाहन में भरे चैम्बर में गांजा भरा हुआ था जिसे जगदलपुर के रास्ते रायपुर में बेचनें के लिए ले जाना था”

पुलिस नें 380 किलोग्राम गांजे के होने की पुष्टि की है, जिसका मूल्य लगभग 19 लाख रूपए बताया गया है. पुलिस नें गाडी के सारे कागज़ात और दस्तावेज़ जब्त कर लिए हैं. आरोपी दीपक कुमार साहू के खिलाफ दरभा थानें में अपराध क्र. 33/2019  धारा 20 (ख) (2) (ग) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है.

दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, उप-निरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, स.उप.नि. भुवनेश्वर चंद्रवंशी, घनश्याम नेताम, आरक्षक ओमकार पात्र, श्रीधर पुजारी और थाना के कर्मियों नें सुझबुझ दिखाते हुए पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया.

 

Ads

R.O.NO. 13327/74 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक