×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

रतलाम में भगवान की मूर्ति के दूध पीनें के दावे से मची इलाके में खलबली, देखें आखिर क्या है मामला Featured

By July 23, 2019 745
  • लोग इस दावे को चमत्कार मान रहे हैं. ये मामला मध्य प्रदेश के रतलाम के ताल का है. एक परिवार ने अपने यहां आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के लिए इस मूर्ति को मंगवाया था.Read
  • स्थानीय लोगों का दावा है कि बाल गोपाल लड्डू जी की मूर्ति दूध पी रही है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से भी लोग पहुंच रहे हैं. लोग मूर्ति को गोद में रखकर दूध और पानी पिला रहे हैं.
  • रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां रहने वाले कुछ लोग भगवान की एक मूर्ति को दूध पिला रहे हैं. लोगों का दावा है कि मूर्ति दूध पी भी रही है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.

     रतलाम दूध पिनें वाली मूर्ति

    बाल गोपाल लड्डू जी के दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से लोग आने लगे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने इस दावे पर सवाल उठाए हैं और इसे अंधविश्वास करार दिया है. परिवार का कहना है कि तीन दिवसीय उत्सव समाप्त होने के बाद वे मूर्ति जिनसे लाए हैं, उन्हें वापस कर आएंगे. मूर्ति किस चीज से बनाई गई है इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

    मूर्ति रखने वाले परिवार की महिला गीता खरे ने कहा- यह प्रतिमा सिवनी मालवा की अर्चना जलज जी को किसी महात्मा ने दी थी. हमने इसे उन्हीं के पास से लाया. इसके बारे में पता चला तो बहुत लोग देखने आए. वहीं, एक स्थानीय नागरिक श्याम बैरागी ने कहा- अपनी आंखों से ऐसा होते देखा है. इस तरह की घटना मैंने अपने जीवन में पहली बार देखी.

    यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

    नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

    खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

    अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर भारत में मिली आलोचना, पी.एम. मोदी के बारे में क्या कहा ट्रम्प नें ?

    चन्द्रशेखर आज़ाद : आज के दिन हुआ था देश के सपूत आज़ाद का जन्म, पढ़े लोगों नें क्या कहा

     

    Rate this item
    (0 votes)
    Last modified on Tuesday, 23 July 2019 17:49

    Latest from

    Related items