रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां रहने वाले कुछ लोग भगवान की एक मूर्ति को दूध पिला रहे हैं. लोगों का दावा है कि मूर्ति दूध पी भी रही है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.
बाल गोपाल लड्डू जी के दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से लोग आने लगे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने इस दावे पर सवाल उठाए हैं और इसे अंधविश्वास करार दिया है. परिवार का कहना है कि तीन दिवसीय उत्सव समाप्त होने के बाद वे मूर्ति जिनसे लाए हैं, उन्हें वापस कर आएंगे. मूर्ति किस चीज से बनाई गई है इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मूर्ति रखने वाले परिवार की महिला गीता खरे ने कहा- यह प्रतिमा सिवनी मालवा की अर्चना जलज जी को किसी महात्मा ने दी थी. हमने इसे उन्हीं के पास से लाया. इसके बारे में पता चला तो बहुत लोग देखने आए. वहीं, एक स्थानीय नागरिक श्याम बैरागी ने कहा- अपनी आंखों से ऐसा होते देखा है. इस तरह की घटना मैंने अपने जीवन में पहली बार देखी.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर भारत में मिली आलोचना, पी.एम. मोदी के बारे में क्या कहा ट्रम्प नें ?
चन्द्रशेखर आज़ाद : आज के दिन हुआ था देश के सपूत आज़ाद का जन्म, पढ़े लोगों नें क्या कहा