बता दें की भारत के पूर्व राष्ट्रपति और उसके पूर्व कांग्रेस की ओर से केन्द्रीय मंत्री रह चुके प्रणब मुखर्जी को ये गौरवमयी सम्मान आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें दिया है. वहीँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें अपनें ट्विटर अकाउंट से बधाई सन्देश प्रेषित करते हुए लिखा कि “ये देश के लिए गर्व का पल है.” उन्होनें आगे लिखा कि “दशकों तक विभिन्न भूमिकाओं में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देश की सेवा करना आपको महान भारत का एक महान रत्न बनाता है.”
पूर्व राष्ट्रपति @CitiznMukherjee जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना देश के लिए गर्व का पल है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 8, 2019
दशकों तक विभिन्न भूमिकाओं में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देश की सेवा करना आपको महान भारत का एक महान रत्न बनाता है।
बधाई!?? pic.twitter.com/3ydCDFgFJk
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :