×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें बड़े धूम-धाम से मनाया हरेली का त्यौहार Featured

By August 01, 2019 572

News Creation : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मनाए जा रहे हरेली त्योहार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई मंत्री शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने पारंपरिक खेलों में भी भाग लिया। इस त्योहार को राज्य सरकार पहली बार प्रदेश स्तर पर मना रही है।Read

इस त्योहार को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें कई मंत्री और विधायक शामिल हुए।

राज्य सरकार ने इस त्योहार को मनाने की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को दी थी। इस त्यौहार के आयोजन के दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ और जानकारी भी दी गई।

इस दौरान पारंपरिक खेल गेंडी, नारियल फेंक इत्यादि का आयोजन किया गया और किसानों ने गाय-भैंस समेत खेती में उपयोग होने वाले सभी औजारों की पूजा की। आदिवासी मान्यताओं के अनुसार इसी दिन से छत्तीसगढ़ में त्यौहारों की शुरुआत होती है। 

त्यौहार वाले दिन को भूपेश सरकार पहले ही अवकाश घोषित कर चुकी है। जबकि मांग के बावजूद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस दिन को अवकाश घोषित नहीं किया था। छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से आज तक इस त्यौहार को इतने बड़े स्तर पर नहीं मनाया गया है। 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

Zomato विवाद में जबलपुर के युवक को पुलिस नें भेजा नोटिस, ट्विटर पर छिड़ी जंग

जगदलपुर - सेल्फी लेती युवती इन्द्रावती नदी में जा गिरी, दो युवकों नें बचाई जान

निगम आयुक्त एस.के. सुन्दरानी का स्मार्ट सिटी रायपुर में पदस्थापित किया गया, जानिए क्यों सोशल मीडिया में छाये हुए है

आज है मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू का जन्मदिन, आइये जानें उनके फ़िल्मी सफ़र के बारे में

ओसामा-बिन-लादेन का उत्तराधिकारी मारा गया और आतंकी मसूद अज़हर कौन है? पढ़े रिपोर्ट

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 01 August 2019 20:45

Latest from

Related items