इस त्योहार को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें कई मंत्री और विधायक शामिल हुए।
Chhattisgarh: Chief Minister Bhupesh Baghel participated in Hareli festival (traditional festival for sowing) celebrations today, in Raipur today. pic.twitter.com/yoNx5zH8RI
— ANI (@ANI) August 1, 2019
राज्य सरकार ने इस त्योहार को मनाने की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को दी थी। इस त्यौहार के आयोजन के दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ और जानकारी भी दी गई।
इस दौरान पारंपरिक खेल गेंडी, नारियल फेंक इत्यादि का आयोजन किया गया और किसानों ने गाय-भैंस समेत खेती में उपयोग होने वाले सभी औजारों की पूजा की। आदिवासी मान्यताओं के अनुसार इसी दिन से छत्तीसगढ़ में त्यौहारों की शुरुआत होती है।
त्यौहार वाले दिन को भूपेश सरकार पहले ही अवकाश घोषित कर चुकी है। जबकि मांग के बावजूद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस दिन को अवकाश घोषित नहीं किया था। छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से आज तक इस त्यौहार को इतने बड़े स्तर पर नहीं मनाया गया है।
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
Zomato विवाद में जबलपुर के युवक को पुलिस नें भेजा नोटिस, ट्विटर पर छिड़ी जंग
जगदलपुर - सेल्फी लेती युवती इन्द्रावती नदी में जा गिरी, दो युवकों नें बचाई जान
आज है मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू का जन्मदिन, आइये जानें उनके फ़िल्मी सफ़र के बारे में
ओसामा-बिन-लादेन का उत्तराधिकारी मारा गया और आतंकी मसूद अज़हर कौन है? पढ़े रिपोर्ट