आरोपी है कि संघ ने चोटिल खिलाड़ी को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मुहैया कराई. मामला सामने आने के बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया ने ये कार्रवाई की है.
चोटिल खिलाड़ी को नहीं मिली थी चिकित्सा सुविधा
मिली जानकारी के मुताबिक आगरा में चल रही एक्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ ने 19 से 21 फरवरी तक हुए 16वीं यूथ नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी की थी. रायपुर के कोटा स्टेडियम में कराए गए टूर्नामेंट में 27 राज्यों से लगभग 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसी दौरान टूर्नामेंट के पहले ही दिन महाराष्ट्र के खिलाड़ी अक्षय गोवर्धन चोटिल हो गए थे. धावक अक्षय गोवर्धन जब चोटिल हुए थे उस दौरान उन्हे किसी तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं मिली थी. इसे गंभीर मानते हुए राज्य एथलेटिक्स संघ पर कार्रवाई की गई है.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :