×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

धमतरी/ बड़े मुठभेड़ में जवानों नें तीन नक्सलियों को मार गिराया, अन्य फरार

By July 07, 2019 396

धमतरी:  धमतरी में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की सर्चिंग टीम ने 4 नक्सलीयों को मार गिराया है. घटना स्थल से एक थ्री नाट थ्री और 6 भरमार बंदूक भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नक्सलीयो के दैनिक उपयोग के सामान भी भारी मात्रा में बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि मारे गए नक्सलीयों में तीन महिलाएं है. ये मुठभेड़ धमतरी जिले के मेचका थाना क्षेत्र के मादागिरी पहाड़ी के पास हुआ. मुठभेड़ 6 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे हुई. दरअसल पुलिस को इस इलाके में नक्सलीयों के जमावड़े की सूचना मिली थी. इसके बाद एस.टी.एफ. और जिला पुलिस की संयुक्त टीम बना कर जवानों को रवाना किया गया था. सुबह-सुबह जब मादागिरी के नक्सलियों के ठिकानें के पास टीम पहुची तो नक्सलीयो से सामना हुआ. दोनों ओर से फायरिग हुई. पुलिस और एस.टी.एफ. जवान नक्सलियों पर भारी पड़े. कुछ ही देर में नक्सलीयों के पांव उखड़ने लगे. और वो भाग खड़े हुए. फायरिंग रूकने के बाद इलाके की सर्चिंग में पुलिस टीम को चार नक्सलीयों के शव बरामद हुए. सभी शवों को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिये लाया जा रहा है.

नक्सली हथियार

नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। सुरक्षा बलों का दावा है कि एक अन्य नक्सली को भी गोली लगी है, जिसे उसके साथी अपने साथ उठाकर ले गए हैं। तलाशी अभियान जारी है। घटनास्‍थल से नक्सल सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

हाल में नक्सल आतंक के खिलाफ जवानों की सफलताएँ

इसी इलाके में इस घटना के पहले भी नक्सलियों से सम्बंधित मामलों में पोलिस और सेना को अच्छी सफलता मिल रही है. आपको बता दें कि धमतरी में हाल ही में नक्सली कमांडर सीमा मंडावी को मारा गया था. इसके बाद नक्सली नेता मुईबा की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद ए.के. 47 के साथ नक्सलीयों द्वारा छुपाए गए, लाखो रूपय भी बरामद हुए थे. और अब ये बड़ी सफलता पुलिस को मिली है.

Rate this item
(0 votes)

Latest from

Related items