है. कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है अमेरिका के अरिजोना से. अरिजोना में एक शिक्षक ने अपने ही नाबालिग छात्रे के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जिसके बाद कोर्ट ने उसे 20 साल की कैद की सजा सुनाई.
महिला टीचर पर आरोप है कि वह 13 साल के छात्र को अश्लील मैसेज भी भेजा करती थी. आरोपी टीचर ने अपनी 13 वर्षीय छात्रे के साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे. यहां हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी शिक्षिका थी जिसने 13 वर्षीय लड़के के साथ इसे अंजाम दिया था. 28 वर्षीय ब्रिटनी जमोरा को ये सजा सुनाई गई है. केस की सुनावाई के दौरान जमोरा ने कोर्ट में कहा कि मैं एक बेहद अच्छी और इमानदार व्यक्ति हूं जिसने बस एक गलती की.
आरोपी शिक्षिका ने कोर्ट में कहा कि, मैं पूरी जिंदगी हर एक कानून का सम्मान किया है. मैं किसी भी तरह से समाज के लिए कोई खतरा नहीं बनना चाहती हूं. उसने अपनी करतूतों के लिए पीड़िता छात्रा और उसके परिवार रिश्तेदारों से माफी मांगी. उसने जज से कहा कि उसका चरित्र ऐसा नहीं है लेकिन उससे गलती हो गई और अब वह खुद का काउंसलिंग करवाना चाहती है.
उसने बताया कि वह जेल में एक अलग विषय में डिग्री प्राप्त करना चाहतीं हैं, जिससे वह बाहर निकलकर दूसरे क्षेत्र में अपना करियर बना सके. पीड़ित छात्र के माता-पिता ने बताया कि “शादीशुदा जमोरा ने उनके बेटे के साथ कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किए थे और इस बात का पता उन्हें अपने बेटे का फोन देख कर चला”
रिपोर्ट के मुताबिक जमोरा ने 13 वर्षीय उस पीड़ित छात्र के 11 वर्षीय दोस्त के जरिए उस तक अपनी पहुंच बनाई थी. पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि उस टीचर ने अपनी पोजीशन और पावर का इस बच्चे पर गलत इस्तेमाल किया है. उसने कहा कि जमोरा ने जो भी उसके बच्चे के साथ किया है वह इसके लिए उससे बेहद नफरत करती है. जमोरा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अब आजीवन कारावास की सजा काटनी पड़ेगी.
फेसबुक में हमारे पेज को अवश्य लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर क्लिक कर हमारी खबर को रेटिंग ज़रूर दें.
अन्य खबरें