यशस्वी ने 17 साल की उम्र में जड़ा दोहरा शतक, 12 तूफानी छक्के के साथ बनाए कई कीर्तिमान Featured

मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट (वनडे) में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 17 वर्षीय यशस्वी ने झारखंड के खिलाफ मैच में 154 गेंदों में 203 रनों की पारी खेली। बुधवार को अलुर में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में यशस्वी ने ये उपलब्धि अपने नाम की। मैच में यशस्वी ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 12 छक्के जड़े। उन्होंने मात्र 149 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ वे अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक