नगरी निकाय चुनाव को अप्रत्यक्ष कराए जाने के विरोध में भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन Featured

 महामहिम राज्यपाल के नाम  जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं का अधिकार छिनते हुए महापौर अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया बदलकर पार्षदों के माध्यम से कराए जाने के निर्णय के विरोध में जिला भाजपा द्वारा दुर्ग संभाग कार्यालय के सामने धरना देकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के इस फैसले का प्रतिकार किया। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी के नेतृत्व में आयोजित इस एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में महापौर चंद्रिका चंद्राकरएजिला भाजपा महामंत्री डोमार सिंह वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, रजा खोखरए प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष राजेेश ताम्रकार,मंत्री संतोष सोनी, कार्यालय मंत्री लुकेश बघेलए जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन,मंडल भाजपा अध्यक्षगण पं कांशीनाथ शर्मा, विनायक नातू,सुरेश दीक्षित,नरेंद्र बंजारे सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने भूपेश सरकार के तानाशाही पूर्ण तरीके से महापौर चुनाव में जनता का मताधिकार छीनने किए जा रहे इस निर्णय के खिलाफ अब भाजपा सड़क पर उतर गई है और इसे लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना पश्चात पैदल कलेक्ट्रोरेट तक मार्च करते हुए जिलाधीश को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया में परिवर्तन पर रोक लगाने की मांग की।
        इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भूपेश सरकार नगरीय निकायो में आगामी चुनाव के पहले में हार के डर से घबरा गई है तथा महापौर अध्यक्ष के चुनाव में बैकडोर एंट्री करने जनता द्वारा सिधे चुने जाने वाले चयन प्रक्रिया को बदलकर पार्षदों के माध्यम से करना चाह रही है ताकि जोड़ तोड़ व खरीद फरोख्त के जरिये अपना महापौर अध्यक्ष बना सके और इस मुद्दे को लेकर आज भाजपा मतदाताओ का अधिकार बचाने सड़क पर उतरी है  उन्होंने कहा कि न सिर्फ  सरकार प्रशासन  को दबाव बनाकर हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है और उसी प्रशासन के दम पर विपक्ष की आवाज को भी कुचलने की कोशिश कर रही है पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के तानाशाह सरकार की तमाम जनविरोधी नीतियों का पूरी ताकत से विरोध दर्ज कराई गी और आने वाले समय में भी इससे भी अधिक ताकत से जनहित मुद्दों को लेकर समय.समय पर विरोध दर्ज कराते रहेंगी
       महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने धरना  कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार के द्वारा न सिर्फ अलोकतांत्रिक तरीके से अपने 10 माह के कार्यकाल में समय.समय पर  विपक्ष की आवाज के साथ.साथ जनता के हितों को भी कुचलते आ रही है आज नगर निगम दुर्ग में सारे विकास कार्य ठप पड़ चुके हैं  और तो और अगर विकास कार्य के लिए पैसे जो आते हैं उसे अचानक वापस मंगा लिया जाता है प्रशासन के दबाव के कारण आज ठेकेदार काम करने के लिए तैयार नहीं जिसके कारण से वर्तमान नगर निगम सरकार की छवि को नुकसान पहुंच रहा हैं  सारे अधिकारी कर्मचारी वर्तमान दुर्ग शहर विधायक के दबाव काम न  करने के लिए बाध्य होंगे  प्रदेश कि इस सरकार के तानाशाही रवैया को भारतीय जनता पार्टी अपने विरोध जताकर समय.समय पर जनता के हित के लिए अपनी आवाज बुलंद करते रहेगी।
०००००००००००००००००

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक