जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं 4 वर्ष की तानिया की जिंदगी बचाने बालोद के युवाओं ने किया सहयोग राशि एकत्रित Featured

बालोद। जिंदगी और मौत की बीच जूझ रही घायल बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए बालोद के युवाओ ने बुधवार को शहर में धूम कर ईलाज के लिए सहयोग राशि एकत्रित किया। जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम चौरेल की 4 साल की तान्या साहू की सड़क दुर्धटना में पूरी तरह घायल हो गई हैं जो रायपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत बिच लड़ रही हैं। बालोद जिले की बेटी बचाओ अभियान के तहत युवा नेता वैभव शर्मा के नेतृत्व में बच्ची के इलाज के लिए दान पेटी लेकर शहर में घुम-घूम कर लोगो से सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। वही लोग भी स्वस्फूर्त होकर बच्ची की ईलाज के लिए दिल खोलकर दान पेटी में पैसा डालकर सहयोग कर बच्ची की जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बच्ची की जान बचाने के लिए युवाओ की टोली सुबह से शहर के नया बस स्टेण्ड,दल्ली तिराहे चौक,जय स्तभ चोक,धडी चौक,पुराण बस स्टेण्ड,सदर मार्ग,बुधवारी बाजार सहित आस पास में स्थित प्रतिष्ठानों,समाजसेवी व् आम नागरिको से सहयोग राशि देने की अपील की जा रही थी, जिस पर लोगो ने अपने स्वेच्छा से दान पेटी में पैसा डालकर अपने आपको धन्य मान रहे हैं।

Rate this item
(0 votes)

Ads

फेसबुक